केजीएमयू के छात्र को मिला खोराना स्काॅलरशिप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

केजीएमयू के छात्र को मिला खोराना स्काॅलरशिप

लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अहमद ओजै़र को भारत सरकार के अंर्तगत डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नोलाॅजी द्वारा 5000 डाॅलर की खोराना स्काॅलरशिप के लिए चुना गया है। बता दें कि भारत से हजारों की संख्या में बीटेक, एमएससी, एम टेक, बी एस और एमएस के छात्र इस फैलोशिप के लिए आवेदन करते है, जिसमें से सिर्फ 50 को ही अपने पिछले शोध कार्य एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के आधार पर चुना जाता है।
इस फैलोशिप में चुने जाने वाले अहमद पहले एमबीबीएस छात्र हैं। अहमद विस्कॉन्सिन-मैडिसन के डिपार्टमेंट आॅफ न्यूरोसर्जरी में कैंसर पर दो महीने शोध कार्य करेंगे। अहमद अपने एमबीबीएस बैच में टाॅपर हैं तथा वह भारत लौटकर वहां सीखी हुई तकनीकों का अपने वर्तमान शोध कार्य में उपयोग करना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad