एट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखने के लिए हमेश पहने इस तरह के कपड़े, दिखेंगी स्लिम एंड फिट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 June 2019

एट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखने के लिए हमेश पहने इस तरह के कपड़े, दिखेंगी स्लिम एंड फिट

 हर कोई चाहता है वह एट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखे लेकिन यह सबके लिए मुमकिन नहीं है। क्योंकि इस भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में शायद ही किसी व्यक्ति के पास इतना टाइम है वह खुद का सही तरीके से ख्याल रख सके। ऐसी लाइफस्टाइल में आप रेगुलर जिम नहीं जा सकते हैं या सही डाइट फॉलो नहीं कर सकते हैं लेकिन एक चीज है जिसका ख्याल रख सकते हैं वह है आपका फैशन सेंस यानि आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं। हमारे कपड़े और हमारा फैशन स्टेटमेंट काफी हद तक हमारे इंप्रेशन को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इसके अलावा हमारे कपड़े हमें मोटा या पतला दिखाने का भी काम करते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपका मोटापा आपकी लुक को खराब कर रहा है, तो आप अपने कपड़े पहनने के अंदाज में कुछ बदलाव कर के स्लिम और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।आइए जानते हैं कैसे।।।

सही पोस्चर में बैठने और चलने से आप ज्यादा स्लिम और कॉन्फिडेंट दिखते हैं। गुड पोस्चर का मतलब है कि आपके कान, कंधे और चिन जमीने के बिल्कुल पैरालेल होने चाहिए। अपनी कमर को बिल्कुल सीधा रखें और अपने पैरों को जमीन के पैरालेल रखें।

परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े ही पहनें। ध्यान रखें कि आपने जो कपड़े पहने हैं, वो ना ज्यादा ढीले होने चाहिए और ना ज्यादा टाइट होने चाहिए। परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहनने से आपकी बॉडी को सपोर्ट तो मिलता ही है साथ ही आप स्लिम भी दिखती हैं।

डार्क रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें। आप चाहें तो ब्लैक, ग्रे, पर्पल, ब्राउन रंग के कपड़े चुन सकती हैं। ऐसे रंग के कपड़े पहनने पर आप स्लिम दिखेंगी। इसके अलावा सिर्फ एक रंग के कपड़े पहनकर भी पतली दिख सकती हैं।

अट्रैक्टिव और स्लिम लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप सही साइज के कपड़े पहनें। अपने साइज से ज्यादा बड़े या छोटे कपड़े पहनने से आप मोटी दिख सकती हैं। इसलिए कपड़े खरीदते समय साइज का जरूर ध्यान रखें।

बहुत बड़े-बड़े प्रिंट वाली ड्रेस पहनने से शरीर ज्यादा बेडौल नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आपकी ड्रेस बहुत बड़े प्रिंट वाली न हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad