लखनऊ। एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा के नेतृत्व में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मय फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। एडीजी जोन ने इस दौरान बीट कॉन्स्टेबल व चौकी इंचार्जों के साथ पैदल गस्त की गई। बीट कॉन्स्टेबलों कि बीट बुक चेक की गयी तथा चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखते हुए प्रतिदिन पैदल गस्त को कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा पैदल गस्त अवश्य करे, तथा पैदल गस्त के दौरान जनता से सीधा संवाद करे जिससे पुलिस की छवि जनता की नजर में साफ हो। वहीं पैदल गस्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड व शक्ति मोबाइलों को भी पैदल गस्त में जोड़ दिया गया है। जिससे सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी दिखाई दे। इस दौरान थाना नाका का आंशिक निरीक्षण भी किया गया।
Post Top Ad
Thursday, 20 June 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment