होमगार्ड को पीटने और गालियां देने वाले गुंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 June 2019

होमगार्ड को पीटने और गालियां देने वाले गुंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज पुल स्थित ट्रैफिक बूथ के पास यातायात का सुचारु रूप से संचालन कर रहे होमगार्ड हरिकिशोर द्विवेदी की पिटाई करने और गलियां देने वाले कार सवार गुंडे के खिलाफ वजीरगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता अधिनियम 1860 के तहत धारा 332, 353, 279, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक यातायात पुर्णेन्दु सिंह ने बताया कि रविवार को डालीगंज ट्रैफिक बूथ पर होमगॉर्ड हरिकिशोर द्विवेदी की शाहमीना की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को स्टॉप लाइन पर रोकने के लिए ड्यूटी लगी थी। होमगॉर्ड जनता की सहूलियत के लिए चिलचिलाती धूप में यातायात व्यवस्था का संचालन कर रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे क्विड कार (यूपी 36 एफ 4321) शाहमीना की तरफ से आयी तो होमगॉर्ड ने रुकने का इशारा किया।

इस पर हिंदू युवा वाहिनी लिखी कार चालक ट्रैफिक नियम का उल्लघंन कर भागने लगा। होमगार्ड ने जब उसे रोका तो निकलते ही वह गालियां देने लगा और धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगा। झगड़ा होते देख दूसरा होमगार्ड रामसेवक वहां पहुंचा तो आरोपी चालक उससे भी भिड़ गया। इस पर ट्रैफिक उप निरीक्षक ने कार की फोटो खींचकर गाड़ी का चालान कर दिया। पीड़ित होमगार्ड हरिकिशोर ने इसकी लिखित शिकायत वजीरगंज थाने पर की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad