आजम खान ने कहा कि मैं संसद से इस्तीफा देने की सोच रहा हूं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 June 2019

आजम खान ने कहा कि मैं संसद से इस्तीफा देने की सोच रहा हूं

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान ने रविवार को एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है. दरअसल, आजम खान ने लोकसभा से इस्तीफा देने की बात कही है. आजम खान ने कहा कि मैं संसद से इस्तीफा देने की सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि संभावना है कि मैं अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं. इसके साथ ही आजम ने प्रदेश की बीजेपी सरकारपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रामपुर में ना डॉक्टर हैं और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं नजर आती हैं.

आजम खान ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम एक अस्पताल चला रहे हैं और इसे भी खत्म करने के प्रयास हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर में बैराज का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए. बैराज निर्माण का काम काफी समय से लंबित है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इससे पहले भी कई चौंकाने वाले विवादित बयान दे चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इससे पहले आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों पर शनिवार को कोसी नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को मिली तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सांसद आजम खान ने कोसी नदी की जमीन पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में मिला लिया है. इस मामले में आजम के अलावा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर कुरैशी और सुरक्षा अधिकारी आले हसन खां को नामजद किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad