पढिये मेनका गांधी ने क्यू कहा किसी से डरने की जरूरत नही आ गया नया जमाना निकल चुका है सूरज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 June 2019

पढिये मेनका गांधी ने क्यू कहा किसी से डरने की जरूरत नही आ गया नया जमाना निकल चुका है सूरज

सुल्तानपुर– अब जिले में किसी भी प्रकार का भय नही चलेगा मै आप सबकी माँ हूँ मै हर वक्त आप के लिये खड़ी रहूंगी , किसी से डरने की जरूरत नही है मै नफरत करती हूं उन लोगो से जो इंसान होकर इंसान से डरते है,उक्त बातें सांसद संजय मेनका गांधी ने इसौली में जनसभा के दौरान कही यही नही सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मायंग से जो तालाब निकला है अब मै सुनना नही चाहती की कोई कोटेदार 5रूपये से पांच हजार रूपये कोटेदारी के राशन से चुरा कर दिया है अगर मेने पकड़ लिया तो उस कोटेदार की कोटेदारी खत्म हो जायेगी, ग्राम प्रधानों को चेतावनी देते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अगर कोई ग्राम प्रधान फर्जी बिल ईंट के लगा कर भुगतान लिकालेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबो से पैसा मागेगा तो उसकी प्रधानी नही रहेगी बहरहाल सांसद मेनका गांधी दूसरी बार जनपद में पहुंच कर इस बात को साफ कर देना चाहती है कि अब सुल्तानपुर में वही रहेगा जो काम करेगा और यह भी लोगों को बता देना चाहती है कि अब जनपद में किसी का राज नही चेलेगा इसी लिये उन्होंने जनसभा के दौरान पुलिस कर्मियों लेखपालो सहित जनपद के सभी अधिकारियो व् कर्मचारियों को जन सभा के माध्यम से आगाह कर दिया की अब जनपद में वही रहेगा जो काम करेगा वही ठेकेदारों को भी आगाह करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अगर सड़क बनी और छः माह में टूट गई तो उस सड़क का पैसा ठेकेदार वापस करेगा और ठेकेदारी बन्द हो जायेगी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि आप सभी लोगो को बताइए कि अब जनपद में नया जमाना आ गया है नया सूरज निकल चुका है जिसको जो भी काम हो वह करवा ले ,उन्होंने आगे कहा कि मै सत्तर गांव जा चुकी हूं लोगो सेमिलने के लिये कोई काम हो तो बताइए लोगो ने मुझे छोटे बड़े काम दिए बड़े काम तो हो रहे है वही छोटे काम में लोगो की मांग के अनुसार छोटे रेलवे स्टेशन पर पुरुष महिला शौचालय, कादीपुर रिजर्वेशन काउन्टर खुल गए है इसी तरह हर रेलवे स्टेशन पर शौचालय भी होंगे उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को कोई मुश्किल हो तो वह हमारे कार्यालय पर रंजीत जी सेमिले जो आप की समस्या का निस्तारण करेगे किसी को कोई दिक्कत न हो जिसके लिये हर क्षेत्र से नुमाइन्दे चिन्हित किये जा चुके है यह कोई बड़े लोग नही है जो अपनी ताकत , तपस्या, और समय देकर आपकी तकलीफों का निस्तारण करेगे।


मेनका गांधी का दौरा—-
लोक सभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार तीन दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंची मेनका गांधी ने सबसे पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल से मुलाकात कर नगर के विकास की रूप रेखा की जानकारी प्राप्त की बाट्या जाता है की पयागीपुर से बस स्टेशन होते हुए गोलाघाट की सड़क के चौड़ीकरण को लेकर चर्चा होने के उपरान्तसांसद मेनका गांधी इसौली विधान सभा पहुंची जहां उन्होंने एक दर्जन से अधिक गावो में जनसभा कर लोगो की समस्याओं से रूबरू होगी वही कार्यक्रम अनुसार दर्जन भर जगहों पर सांसद मेनका गांधी का समर्थको द्वारा स्वागत किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad