क्या आपको भी किसी ने WHATSAPP पर कर रखा है ब्लॉक, तो बस इन स्टेप्स की मदद से करें खुद को UNBLOCK | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 1 June 2019

क्या आपको भी किसी ने WHATSAPP पर कर रखा है ब्लॉक, तो बस इन स्टेप्स की मदद से करें खुद को UNBLOCK

आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें कहीं भी, कभी भी, कोई भी जानकारी प्राप्त हो जाती है. सोशल मीडिया के जरिए लोग बेहद आसानी से एक दूसरे से जुड़ते हैं. वहीं आज का जमाना डिजीटल दुनिया में बदलने के कगार में है. अगर बात करें सोशल मीडिया से जुड़े एप की. तो सबसे ज्यादा  Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है. जोकि लोगों के बीच में काफी popular है, और हो भी क्यों न बिना किसी परेशानी के आप अपना संदेश को किसी को भी भेज सकते है, सात समुंदर पार होकर भी मैसेज, कॉल, फोटो विडियो,ऑडियो वीडियो कॉल कर पास होने का एहसास कर सकते है.

सबसे पहले आपको बता देतें है कि yahoo company के दो employees द्वारा Whats app को डिजाइन किया गया था. इसके दो founder brian acton और jan koum ने मिलकर इस ऐप को 2009 में ही बना लिया था लेकिन फिर भी इसमें कुछ improvement करने बाकी था जिसके चलते उन्होने इसे मार्किट में लाना सही नहीं समझा. फिर बाद में Russian coder की मदद से इसमें बहुत सारे बदलाव किये गए जिसके बाद ये एक यूजर्स फ्रेंडली एप बन गया.

वैसे देखा जाए तो Whats app आज के समय में बहुत आम हो गया है. बूढ़े से लेकर बड़े तक हर कोई  Whats app का  इस्तेमाल करता नजर आता है. अगर बात करें युवाओं की तो वो अपने दोस्त यारों से कनेक्ट होने के लिए Whats app  का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. जिसके चलते अगर कभी दोस्तों के साथ छोटी मोटी लड़ाई हो जाती है तो वो एक दूसरे को ब्लॉक करने की धमकी देते है. यहां तक कि कई बार तो ब्लॉक कर भी देते है. ऐसे में आज हम आपको unblock होने का एक तरीका बताने जा रहे है, जिसे जानने के बाद आप खुद unblock हो जाएंगे, तो चलिये आपको बताते है कि अगर किसी दोस्त ने आपको Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है तो कैसे खुद को unblock कर सकते है.

खुद को unblock करने से पहले आपको ये जान लिजिए कि आपके दोस्त ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. अगर आप अपने दोस्त को कोई मैसेज भेजते है और उसमें सिर्फ एक ही टिक आता है. तो इसका मतलब ये है कि आपका मैसेज आपके दोस्त तक पहुंचा ही नहीं. इसके अलावा अगर आपको आपने दोस्त की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस या लास्ट सीन नहीं दिख रहे तो इसका मतलब साफ है कि आपके दोस्त ने आपको ब्लॉक कर रखा है.

ऐसमें सबसे पहले आपको अपने Whatsapp सैटिंग पर जाना होगा, जहां आपको अकाउंट ऑपशन पर क्लिक करना है, उसके बाद delete my account पर क्लिक करें. अब आपसे आपका Whatsapp नंबर पूछा जाएगा. वहां आप आपना नंबर डालें और Whatsapp account को डिलीट कर दीजिए. इसके बाद आपका account डिलीट हो जाएगा और फिर अपने मोबाइल से Whats app को भी uninstall कर दीजिए. उसके बाद अपने मोबाइल को reboot या restart करें. बाद में फिर से play store में जाकर Whats app को install कर लें. install करने के बाद फिर से अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बना लें.

अब आप अपना उसी नंबर से दोबारा अकाउंट बना लिजिए. जिसके बाद आप देखेंगे कि जिन जिन लोगों ने आपको ब्लॉक किया है. वहां से आप खुद unblock हो गए है और आपके सभी Whats app contact फिर से फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad