कर्ज से छुटकारा पाने का ये है बेहतरीन उपाय, जरूर होगा फायदा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 July 2019

कर्ज से छुटकारा पाने का ये है बेहतरीन उपाय, जरूर होगा फायदा

आज आधुनिक सुख-सुविधाओं के आकर्षण के चलते सभी इन्हें प्राप्त करने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं | यह सभी सुविधाएं जुटाने के लिए काफी धन की आवश्यकता होती है | आय सामान्य रहने पर भी व्यक्ति कर्ज लेकर इन सुविधाओं को प्राप्त करता है परंतु कई लोग इस लोन को चुका नहीं पाते और अधिक उलझ जाते हैं | कर्ज एक ऐसा दलदल है, जिसमें एक बार फंसने पर व्यक्ति उसमें धंसता ही चला जाता है |
लाचारी और व्यक्ति की जरुरत ऐसी होती हैं जो उसे किसी दूसरे व्यक्ति के सामने झुकने पर मजबूर कर देती हैं | हर कोई इंसान एक ऐसी स्थिति में आकर खड़ा हो जाता हैं | जब उसे किसी से उधार पैसे लेने की जरूरत पड़ ही जाती हैं | कर्ज लेने के बाद उसे चुकाने के दौरान एक कर्ज़दार कितना परेशान होता हैं ये सिर्फ वो ही समझ सकता हैं |
इस मंदिर में करें पूजा 
अगर आप अपने कर्जों से परेशान है तो तो विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन जरूर करें | मंदिर में पीली पूजा ऋणों से मुक्ति दिलाता है | ये मंदिर शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर बना हुआ है |
108 बारे करें जाप 
अपने तय समय में क़र्ज़ से मुक्ति पाने के लिए आप इस मन्त्र का जाप करें | मंत्र –“ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः” “ॐ मंगलमूर्तये नमः | ॐ गं ऋणहर्तायै नमः” किसी एक माला पर 108 बार इस मंत्र का जाप करें | यकीनन आप जल्द ही क़र्ज़ से छुटकारा पा सकते हैं | 
पीपल का उपाय 
कोई काम न बन रहा हो तो 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में धागा लपेटें और तिल के तेल का ही दीया जलाएं | इस दीये में 11 दाने काली उड़द के जरूर रखें | इसके अलावा प्रतिदिन संध्या को पीपल में घी का दीया जलाकर रखें। ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार को ही छुएं |
हुनमानजी की पूजा 
कर्ज से मुक्ति के लिए आपको 21 शनिवार हनुमान मंदिर जाकर 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए | इसके पाठ करने से ना सिर्फ आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी बल्कि आपका व्यवसाय भी आगे बढ़ेगा |
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद 
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद कर्ज से छुटकारा पाने के लिए लक्ष्मी जी को सफेद जैसे चावल, खीर या दूध से बने किसी भी पकवान का भोग लगाए | गृहलक्ष्मी, माता या घर की सबसे बड़ी महिला को भी आदर देते हुए उन्हें पहले प्रसाद खिलाए और फिर आप इसका सेवन करें | ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका कर्ज भी चला जायेगा |
मसूर की दाल दान करें 
इसके अलावा अगर आप किसी को लाल मसूर की दाल को दान करते हैं | तो आपको जल्द ही क़र्ज़ से मुक्ति मिल जाएगी | कर्ज से छुटकारा के लिए ‘रिनमोचन मंगल स्तोत्र ‘ का जाप किया जाना चाहिए | 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad