लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशन में एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा चलाये जा रहे ‘बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह’ के तहत कैथेड्रिल चर्च में हलवासिया चौकी इंचार्ज प्रियंवन्द मिश्रा ने छात्राओं को ‘यूपी कॉप एप’ के बारे में बताकर अपराधों के प्रति किया जागरूक, इस दौरान स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।सम्बोधन के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का इंस्पेक्टर ने जबाव दिया।
गौरतलब है कि बीती 2 जुलाई को पुलिस महानिदेशक, उप्र ओपी सिंह ने नेशनल पीजी काॅलेज लखनऊ में काॅलेज के बच्चो, अभिभावकों व शिक्षकों को ‘बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह’ के अवसर पर सम्बोधित किया था। डीजीपी ने कहा कि सभी महिलाओं, बच्चों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे थे।
No comments:
Post a Comment