नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कम्पनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 के पहले चार महीनों में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपणन एवं बिक्री जनेश्वर सेन ने यह एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 55,647 कार बेचीं।
ऑडी ने बाजार में एसयूवी क्यू 7 का डिजाइन किया पेश
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 45,880 कार का था, उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद कीमतें घटने और बेहतर मानसून तथा त्योहारी मौसम की मांग से कंपनी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।
डीजल इंजन के उत्सर्जन मानक का प्रारूप दो सप्ताह में तैयार कर लेगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
साथ ही बताया कि एचसीआइएल ने देश के 233 शहरों में 348 डीलर लिए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का डीलरशिप नेटवर्क पिछले साल सालों में दोगुना हो गया है और होंडा कार्स ने उन्नत ग्राहक सेवा तथा सहूलियत के लिये मझोले और छोटे शहरों में सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज की है।(एजेन्सी)
No comments:
Post a Comment