इंफोसिस के निवेशकों को लगा 22 हजार करोड़ से अधिक का चूना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 18 August 2017

इंफोसिस के निवेशकों को लगा 22 हजार करोड़ से अधिक का चूना

मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का के इस्तीफे के कारण कंपनी के शेयरों की कीमत में आयी भारी गिरावट से निवेशकों को एक ही दिन में 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगा।

सिक्का का इस्तीफा: नारायण मूर्ति और इंफोसिस बोर्ड आमने-सामने

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में कल सबसे अधिक बढ़त में रहने वाली कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,34,554.78 करोड़ रुपए रहा था लेकिन आज सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति और निदेशक मंडल की जंग के सार्वजनिक होते ही कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 884.40 रुपए प्रति शेयर तक गिरे और उसका बाजार पूंजीकरण 31,412.99 करोड़ रुपए घटकर 2,03,141.79 करोड़ रुपए रह गया।

कारोबार समाप्ति से पहले कंपनी के शेयरों की बिकवाली हल्की थमी और इसके शेयर 9.60 प्रतिशत लुढ़ककर 923.10 रुपए प्रति शेयर बिके। कंपनी के शेयरों में आई हल्की तेजी के दम पर कारोबार समाप्ति के समय इसका एमकैप 22,523.82 करोड़ रुपए घटकर 2,12,030.96 करोड़ रुपए पर रहा।

राजनीतिक दलों को मिला 957 करोड़ रुपए का चंदा

हालांकि सिक्का ने कंपनी के सीईओ के रूप में तो इस्तीफा दे दिया है लेकिन निदेशक मंडल ने उन्हें कार्यकारी उपाध्यक्ष बना दिया। अभी कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यू.बी. प्रवीण राव को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। -एजेंसी

READ MORE :-

Fortune 2017: 40 युवा, प्रभावी लोगों की सूची में पांच भारतीय मूल के लोग शामिल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में दो पैसे की गिरावट

इंफोसिस का शेयर छह प्रतिशत लुढक़ा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad