मुंबई। इंटरग्लोब एविएशन के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने ए320 नियो विमानों की इंजन संबंधी समस्याओं के चलते आज एयरबस 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। ये विमान नए इंजन के विकल्प वाले हैं। सूत्रों के अनुसार इन विमानों में लगे प्रेट एंड व्हिटनी कंपनी के इंजनों में कुछ समस्या के चलते 13 ए320 नियो विमानों का परिचालन रोकना पड़ा। इसके कारण कंपनी को आज 84 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
सिक्का का इस्तीफा: नारायण मूर्ति और इंफोसिस बोर्ड आमने-सामने
सूत्रों का कहना है कि इंजन के फेल होने सहित अनेक कारणों के चलते ए320 विमानों की उड़ानों का परिचालन बार-बार रोकना पड़ रहा है। सूत्रों ने कहा कि विमानों का परिचालन रोकने के कारण इस साल 21 जून से तीन जुलाई के बीच इंडिगो ने कुल 667 उड़ानें रद्द कीं। इनमें से केवल 27 जून को ही 61 उड़ानें रद्द की गई।
राजनीतिक दलों को मिला 957 करोड़ रुपए का चंदा
इंडिगो के अध्यक्ष व पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने 31 जुलाई को कहा था कि खेद है कि अतिरिक्त इंजनों की कमी के कारण हमें किसी दिन तो नौ-नौ ए320 नियो विमानों को परिचालन से हटाना पड़ता है।कंपनी को परिचालन में इस तरह की बाधा के लिए प्रेट एंड व्हिटनी से कुछ मुआवजा मिला है लेकिन यह परिचालनगत बाधाएं काफी चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन हम हालात से खुश नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने 13 दिन में 667 उड़ानें रद्द की हैं। 21 जून से 30 जून के बीच कुल 504 उड़ानें रद्द की गई हैं। -एजेंसी
READ MORE :-
Fortune 2017: 40 युवा, प्रभावी लोगों की सूची में पांच भारतीय मूल के लोग शामिल
2018 तक दूरसंचार क्षेत्र में होंगे रोजगार के 30 लाख नए अवसर
Infosys MD, CEO विशाल सिक्का का इस्तीफा, कार्यकारी उपाध्यक्ष बने
No comments:
Post a Comment