नई दिल्ली. कश्मीर में टेरर फंडिंग केस में गुरुवार रात अरेस्ट किए गए जहूर वट्टाली को कोर्ट ने 10 की NIA की कस्टडी में भेज दिया है। NIA सोर्सेस के मुताबिक, "कश्मीरी व्यापारी वट्टाली के पास पाकिस्तान, दुबई और पाकिस्तान हाईकमीशन से भी पैसा आता था। इस पैसे को अलगाववादियों तक पहुंचाने के लिए वट्टाली को कमीशन मिलता था।" NIA सोर्सेस का कहना है कि वट्टाली को 8-9 फीसदी तक कमीशन दिया जाता था। और गिरफ्तारियां होंगी... - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, NIA के ऑफिशियल सोर्सेस ने इस बात की ओर इशारा किया है कि टेरर फंडिंग केस में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। - वट्टाली को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जज पूनम ए बम्बा ने उसे NIA की कस्टडी में भेज दिया। DainikBhaskar.com इस खबर को अपडेट करता रहेगा...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment