लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने आज कहा कि उनका देश स्पेन के साथ खड़ा है जहां दो आतंकवादी हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 80 अन्य लोग घायल हुए हैं।
स्पेनः आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर हुई 14
मे ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ स्पेन के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बार्सिलोना की घटना से वह व्यथित हैं। विदेश कार्यालय यह स्थापित करने का प्रयास कर रहा है कि क्या कोई ब्रिटिश नागरिक भी उस जघन्य हमले में शामिल था और हम स्पेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई से पहले ट्रम्प लेंगे मेरी अनुमतिः मून जेइ इन
उन्होंने कहा कि मैनचेस्टर और लंदन में हमलों के बाद स्पेन ब्रिटिश लोगों के साथ खड़ा था। आज ब्रिटेन आतंकवादी की बुराई के खिलाफ स्पेन के साथ है। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट और अन्य सरकारी इमारतों पर ब्रिटेन के झंडे आधे झुका दिए गए हैं।
शरीफ और उनके बेटे भ्रष्टाचार निरोधक संस्था के समक्ष नहीं होंगे पेश
No comments:
Post a Comment