पिहानी/हरदोई।
आज कोतवाली पिहानी में दी गई तहरीर मे ए •वी•नगर उन्नाव निवासी एक अध्यापक ऋषभ पुत्र विनय सिंह द्वारा दी गई तहरीर में दर्शाया गया है कि वे कोतवाली पिहानी अंतर्गत कोरिगंवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं और पिहानी में रहकर स्कूल की ड्यूटी करते हैं।दिनांक 16 मार्च 2019 को वे प्राथमिक विद्यालय से ड्यूटी करके अपनी वाइक यूपी 35 ए एस 5637 से वापस पिहानी आ रहे थे तभी रास्ते में अब्दुलानगर पुलिया के पास तेज रफ्तार में लापरवाही से विक्की चलाते हुए तेज राम पुत्र मंहगे लाल निवासी ग्राम थाना सेहरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहांपुर गलत दिशा में आकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे उनका बाया कंधा फैक्चर हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा शरीर में कई अन्य जगह गंभीर चोटें आई हैं मौके से कुछ लोग उनको उठाकर पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घर का कोई सदस्य न होने के कारण उन्होंने किराए पे गाड़ी करके जिला अस्पताल उन्नाव में जाकर इलाज कराया जब तबीयत में सुधार आया तो 18 मार्च 2019 को डिस्चार्ज किया गया तब आज उन्होंने कोतवाली पिहानी में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Post Top Ad
Tuesday, 21 May 2019
हरदोई- मार्ग दुर्घटना में घायल अध्यापक की तहरीर पर एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment