मल्लावां
कस्बा कटरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विशाल जायसवाल मौजूद रहे । संबोधन में श्री जयसवाल ने कहा यह विद्यालय नगर का सर्वोत्तम शिक्षा का एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां पर छात्रों के भविष्य को बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है । साथ ही कहा शिक्षा का मंदिर एक ऐसा मंदिर होता है जहां पर माता पिता कि शिक्षा से बढ़कर कहीं ज्यादा विद्यालय की शिक्षा पर छात्र अमल करता है । और भविष्य में वही छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता – पिता गांव क्षेत्र जिले का नाम रोशन करता है । जिसके बाद विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जीनीयस पब्लिक स्कूल एक ऐसी संस्थान है जहां पर छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए सभी अध्यापक कड़ी मेहनत कर छात्रों में एक अलग निखार लाने का कार्य करतते है । वहीं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्हित देकर पुरस्कृत किया गया ।
No comments:
Post a Comment