कस्बा सहित समूचे रायबरेली जनपद में जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार पर रही धूम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 21 May 2019

कस्बा सहित समूचे रायबरेली जनपद में जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार पर रही धूम

पूरा दिन भक्तों का लगा रहा ताता …

महराजगंज/रायबरेली 21 मई (तरुणमित्र) | जेष्ठ मास का बड़ा मंगलवार आज से शुरू हो गया है। 21 मई को पहले बड़े मंगलवार पर महराजगंज क्षेत्र में जगह जगह भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, महाराजगंज चेयरमैन सरला साहू, कुशल व्यवसाई सुधीर साहू, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, विद्या सागर अवस्थी एडवोकेट, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, कुशल व्यवसाई शशिकान्त मिश्रा, बीजेपी नेता सुधा अवस्थी सहित क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय हनुमान मंदिर पहुंचें तथा लाइन में लगकर हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य की प्राप्ति की। इस बार चार बड़े मंगल 21, 28 मई, 4 तथा 11 जून को पडेंगें। कस्बे के रायबरेली रोड स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक अनवरत भंडारा चलता रहा जहाँ भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र सहित समूचे रायबरेली जनपद जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में पूरा दिन भक्तों का ताता लगा रहा। क्षेत्र में जगह जगह भंडारे लगाए गए। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, शरबत और फल वितरण किए गए। गर्मी को देखते कई जगहों पर कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम भी बांटी गई। महराजगंज कस्बा, हरदोई, ओसाह, शिवगढ़, बछंरावा, हलोर, मऊ समेत कई स्थानों पर जगह जगह भंडारे लगाए गए। वहीं कस्बा महराजगंज में जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार पर नगर पंचायत महराजगंज के कर्मचारियों द्वारा रायबरेली रोड स्थित हनुमानगढ़ी में विशेष प्रबंध व भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि, जेष्ठ माह के बड़े मंगल के पावन अवसर पर प्रसाद वितरण करना एक पुनीत कार्य हैं तथा भक्तों को प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त होता है। नगर पंचायत महराजगंज के वरिष्ठ लिपिक राम चंद्र बाबू, जमुना प्रसाद, भारत लाल, राजकुमार, श्याम किशोर के द्वारा रायबरेली रोड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूड़ी सब्जी व मिष्ठान तथा शरबत की भी व्यवस्था की गई। जहाँ हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव स्थित महावीर बाबा के मंदिर पर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा तहसील के सामने प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े मंगल के पावन अवसर पर पूरा दिन भंडारों की धूम रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad