*पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली:सिपाही घायल*
पिहानी/हरदोई।
कोतवाली पिहानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जहानीखेड़ा क्षेत्र में लगभग 1 सप्ताह पूर्व नेशनल हाईवे पर हुई लूट को लेकर बीती रात समय करीब 3 बजे जहानीखेड़ा पुलिस रात्रिगश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी।जिसमें दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे।जब पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश के साथ उनका पीछा किया तो उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी।आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।जिससे एक बदमाश घायल हुआ तथा चौकी जहानीखेड़ा में तैनात सिपाही राजबहादुर यादव भी घायल हो गया।दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहानी में लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कराया गया है।बदमाश के पास से ₹42000 एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।घटना चपरतला मोड़ जहानीखेड़ा की है।पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के गोली लगी और सिपाही हुआ है घायल।एएसपी सीओ हरियांवा शैलेन्द्र सिंह राठौर,कोतवाल राकेश यादव,चौकी इंचार्ज जहानीखेड़ा संजीव कुमार व क्राइम ब्रांच पुलिस कर्मी पिहानी सीएचसी पर रहे मौजूद।पिहानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
No comments:
Post a Comment