संसद में बुर्का पहनकर पहुंची सीनेटर, कहा बुर्के पर लगना चाहिए बैन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 18 August 2017

संसद में बुर्का पहनकर पहुंची सीनेटर, कहा बुर्के पर लगना चाहिए बैन

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर संसद में बुर्का पहनकर पहुँच गयी, जिसके बाद सभी लोग उन्हें इस रूप में देखते रह गए. किन्तु वह संसद में बुर्का पहनकर इसलिए गयी थी ताकि लोगो का ध्यान इस और जाये. और बुर्का पहनने पर रोक लगायी जाये.  जिसके चलते सीनेटर पाउलिन हैंसन गुरुवार को बुर्का पहनकर पार्लियामेंट पहुंचीं.

सीनेटर पाउलिन हैंसन मुस्लिम महिलाओं द्वारा मुंह ढंकने के खिलाफ एक अभियान चला रही है, जिसमे वे बुर्के से मुस्लिम महिलाओ को आज़ाद करने की मांग कर रही है. ऐसे में वे संसद में बुर्का पहनकर पहंची, और ऐसे ही  करीब 20 मिनट तक पार्लियामेंट में बोलती रहीं.

पाउलिन ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेशनल सिक्युरिटी के लिए पब्लिक प्लेसेज में बुर्का पहनने पर बैन लगाया जाना जरूरी है. यह महिलाओ का शोषण है. उनकी इस हरकत की सांसदों और मुस्लिमों ने विरोध के साथ आलोचना की. विरोध करने पर उन्होंने बुर्का उतार दिया. वही अटॉनी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि, हमारी सरकार बुर्का पर बैन नहीं लगाएगी. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

JDU से निलंबित हुए 21 बागी नेता

शरद यादव को जेडीयू संसदीय दल के नेता पद से हटाया

केंद्र सरकार ने लेबर बिल किया पेश, विपक्ष ने किया विरोध

अमेरिकी संसद के ऊपर से उड़ा रुसी टोही विमान, मचा हंगामा

अब मासिक धर्म के दौरान नेपाल में महिलाओं को घर से नहीं निकाला जा सकेगा

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad