ओट्टावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि स्पेन के बार्सिलोना में हुए हमले में एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हुए हैं। ट्रूडो ने एक बयान जारी कर कल कहा कि दुनिया के तमाम देश बेगुनाह लोगों की मौत पर स्पेन के साथ हैं।
हमें नफरत और असिहष्णुता के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। यह हिंसक घटनाएं जो हमें विभाजित करना चाहते हैं, वह केवल हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।
उल्लेखनीय है कि स्पेन के बार्सिलोना में गुरुवार को वैन से किए गए हमले में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और पुलिस कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए थे।
No comments:
Post a Comment