साहा बोले, मुझे नहीं लगता कि कुंबले का रवैया सख्त था | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 18 August 2017

साहा बोले, मुझे नहीं लगता कि कुंबले का रवैया सख्त था

दांबुला। कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के कई खिलाडिय़ों के पूर्व कोच अनिल कुंबले के रवैये के विषय में राय से उलट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कुंबले का रवैया सख्त था। साहा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता हूं कि बतौर कोच उनका व्यवहार कड़ाई भरा था।

हालांकि कुछ लोग जरूर उन्हें सख्त मानते हैं लेकिन मैं अनिल भाई के रवैये को कभी भी सख्त नहीं मानता हूं। कुंबले की वर्तमान कोच रवि शास्त्री से तुलना के बारे में पूछे जाने पर साहा ने कहा कि अनिल भाई हमेशा से टीम को बड़े स्कोर बनाने के लिए प्रेरित करते थे। वे चाहते थे कि हम 400, 500 और 600 के ऊपर स्कोर खड़ा करें जिससे विपक्षी टीम पर दबाव आ सके।

दूसरी तरफ रवि भाई की नीति ज्यादा आक्रामक है। वे चाहते हैं कि हम तूफानी प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों के खेमे को तहस नहस कर दें। 32 वर्षीय दांये हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व और वर्तमान दोनों कोच सकारात्मक हैं। रवि भाई टीम के निदेशक भी रह चुके हैं और वह आक्रामक थे और अब नई भूमिका में भी वह आक्रामक हैं।

साहा ने कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की और कहा कि कप्तान मैदान पर खिलाडिय़ों से हमेशा जुड़े रहते हैं और लगातार चर्चा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने समय के साथ सुधार किया है और खिलाडिय़ों के साथ उनका जुड़ाव बढ़ा है। कप्तान हमेशा हमारा उत्साह बढ़ाते रहते हैं जोकि टीम की हालिया सफलता में अहम कारक रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad