गूगल लेकर आने वाली है Search Lite एप, धीमे इंटरनेट में भी करेगा काम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 18 August 2017

गूगल लेकर आने वाली है Search Lite एप, धीमे इंटरनेट में भी करेगा काम

सबसे बड़ी सर्च इंजन अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल जल्द ही अपनी एक नयी एप लोगो के लिए पेश करने वाली है, जिसके चलते Search Lite नाम की इस एप की टेस्टिंग की जा रही है. जिसे जल्दी ही यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जायेगा. इस एप के बारे में पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है. वही इंडोनेशिया में गूगल द्वारा इस नई एप्प की टेस्टिंग को देखा गया है, जिसके चलते अब इसे जल्दी ही लांच कर दिया जायेगा. Search Lite एप की खास बात यह है कि यह इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी आसनी से काम करेगी.

ये सर्च लाइट एप्प बाकी लाइट एप्स के जैसे ही कार्य करती है, इसमें यूजर्स को कई ऑफलाइन फीचर्स की सुविधा भी मिलेगी. इस एप्प को खास उन क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया जा रहा है जहां इंटरनेट कनेक्शन की समस्या सबसे ज्यादा होती है.

यह अभी भारत में नहीं आयी है किन्तु इस एप के टेस्टिंग के बाद इसे इंडोनेशिया व भारत सहित अन्य देशो में भी लांच किया जा सकता है. जिसका इस्तेमाल काम इंटरनेट की तीव्रता वाले क्षेत्र में किया जायेगा. जो बहुत ही मददगार साबित होगी. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Facebook ने पेश किया एक और नया Camera Feature

गूगल के Allo एप का इस्तेमाल हुआ आसान, कंप्यूटर पर भी कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

Facebook में आये कई बदलाव, अब प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी ऐसी

देशभक्ति शायरी और गानों के लिए इस्तेमाल कर सकते हो यह Apps

Paytm को टक्कर देगा Whatsapp का यह फीचर

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad