कुछ घंटों की शांति के बाद BHU में फिर बवाल, माहौल गर्म | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 September 2017

कुछ घंटों की शांति के बाद BHU में फिर बवाल, माहौल गर्म

वाराणसी। कुछ घंटों की शांति के बाद BHU में फिर बवाल मच गया है। बीती रात की हिंसक घटनाओं के बाद परिसर शांति बहाली की ओर बढ़ ही रहा था कि रविवार दोपहर अचानक परिसर का माहौल एकाएक गर्म हो गया। दोपहर 12 बजे ब्रोचा छात्रावास के सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई, वहीं एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर शांति मार्च निकाल रही छात्राओं पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। उधर पूरे मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। इस मामले में जल्द ही कुछ बड़े अफसरों पर कार्यवाही की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्राएं घायल हुई हैं। इसके बाद गुस्साए आंदोलनकारियों ने त्रिवेणी छात्रावास के पास जमकर पथराव किया। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लाठी पटक कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। इस बीच यूनिवर्सिटी के वीसी जीसी त्रिपाठी ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए शाम पांच बजे तक सभी हॉस्टल्स को खाली करवाने का आदेश दे दिया है।
छात्राओं का कहना है कि कुछ अराजक तत्व आंदोलन में शामिल हो गए हैं जो आंदोलन को मुख्य मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे हैं। छात्राओं ने यह भी बताया कि यह देखकर वे दंग रह गईं कि जिन लड़कों ने छेड़खानी की थी, वही लोग आंदोलन में आकर महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे थे। प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि शनिवार रात न सिर्फ लड़कों को बल्कि पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल और दूसरे कॉलेजों से आई छात्राओं को भी मारा-पीटा। छात्राओं का कहना है कि लड़कियों को मारने वाले पुरुष पुलिसकर्मी ही थे। महिला पुलिसकर्मी रात में थीं ही नहीं। घायल छात्राओं को ट्रामा में भर्ती कराया गया।
बीएचयू की पूर्व छात्रा और प्रदर्शन में शामिल नेहा यादव ने बताया, ‘छात्राओं को डराने की साजिश की जा रही है। कल पुरुष पुलिसकर्मियों ने ही हमारी साथियों के साथ मारपीट की। उधर प्रशासन की तरफ से हमें धमकी दी जा रही है कि प्रदर्शवन बंद न हुआ तो नाम कटवा दिया जाएगा।’ नेहा बीएचयू से एमएससी की डिग्री हासिल कर चुकी हैं और आगे पीएचडी की पढ़ाई के लिए उन्होंने यहां अप्लाई किया है। अब नेहा का कहना है कि उनके आंदोलन से जुड़ने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके ऐडमिशन को लेकर मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
छात्राओं का कहना है कि उनके आंदोलन का मुख्य मुद्दा छेड़खानी का है, लेकिन कुछ दूसरे छात्र-छात्रा इसमें शामिल होकर पूरे आंदोलन को मुद्दे से दूर कर रहे हैं। किसी ने वीसी को हटाने की बात रख दी, किसी ने टाइम की पाबंदी वाली बात तो किसी ने कुछ और। इस तरह मुद्दे को भटकाया जा रहा है। छात्राओं ने तय किया है कि इस मुद्दे को अब बाकी यूनिवर्सिटियों की छात्राओं के साथ मिलकर नेशनल लेवल पर ले जाया जाएगा।
बीएचयू की ही एक अन्य छात्रा सुजाता यादव का कहना है कि पिछले काफी समय से यूनिवर्सिटी में बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं से छात्राओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा, ‘हम कई बार शिकायत लेकर गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस बार हमने भी तय किया है कि चुप नहीं बैठेंगे इसलिए आंदोलन को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। हम बस यह चाहते हैं कि वीसी हमारे बीच आकर हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित कराएं और इस तरह की घटना को रोकें।’
वीसी की जिद के चलते बढ़ा बवाल
बीचएयू में छेड़खानी से जुड़ी खबरें पहले भी आती रही हैं। इस बार गुरुवार को जब घटना हुई तो छात्राओं ने वीसी से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा लेकिन कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी की तरफ से कोई कार्यवाही न होने के चलते छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू किया। उनका कहना है कि छात्राओं की बस इतनी मांग थी कि कुलपति धरनास्थल पर आकर लगातार होती छेड़खानी की घटनाओं पर बात करें और सुरक्षा मुहैया कराएं लेकिन वीसी बात करने को तैयार नहीं हुए।
कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा
बनारस के डीएम और एसएसपी ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही बीएचयू प्रबंधन से भी बात करके मामला सुलझाया जाएगा।
-एजेंसी

The post कुछ घंटों की शांति के बाद BHU में फिर बवाल, माहौल गर्म appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad