संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान से आए मुहाजिरों ने देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। पाक फौज के जनरलों को युद्ध अपराधी बताने वाली तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की। पाक की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) की अमेरिका शाखा की ओर से यह प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उनकी कौम के हजारों बेकसूर लोगों को पिछले तीन दशकों में पाकिस्तान में मार दिया गया। यही नहीं, कई हजार लोगों को बिना मुकदमा चलाए गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद रखा गया है। लंदन से फोन पर प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरेस से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तान में तकलीफों का सामना कर रहे मुहाजिरों और बलूचों की मदद के लिए आगे आएं। एमक्यूएम विशेष रूप से उर्दू भाषी मुहाजिरों का प्रतिनिधित्व करती है, जो 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त भारत से पाकिस्तान चले गए थे।
-एजेंसी
The post पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर प्रदर्शन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment