नवरात्रि: बाजार भी सजकर तैयार हैं डांडिया और गरबा के लिए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 21 September 2017

नवरात्रि: बाजार भी सजकर तैयार हैं डांडिया और गरबा के लिए

नवरात्रि के दौरान डांडिया और गरबा करने की परंपरा भले ही गुजरात में सबसे ज्यादा धूमधाम से निभायी जाती हो लेकिन अब बदलते समय के साथ यह सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रह गया है। अब देशभर में नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट का आयोजन होता है। इसी के मद्देजनर बाजार भी सजकर तैयार हैं। ट्रडिशनल ड्रेसेज जैसे- लहंगा, चोली के अलावा शरारा, अनारकली और यहां तक की वेस्टर्न टच वाले ड्रेसेज़ की भी खूब मांग है।
वैसे तो अमूमन डांडिया नाइट के लिए हेवी वर्क लहंगा ही गर्ल्स को पसंद आता है लेकिन इस बार मार्केट में इम्ब्रॉयडरी किए हुए लाइटवेट लहंगे भी मौजूद हैं। लहंगों पर राजस्थानी वर्क के साथ उन्हें लखनवी टच देने के लिए चिकन वर्क भी किया गया है। फैशन डिजाइनर रितु बतातीं हैं, इस बार हमने डांडिया की ड्रेसेज पर थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया है। हर बार एक जैसे ड्रेस पहनकर लेडीज बोर चुकी हैं तो जाहिर सी बात है कि वे कुछ नया ट्राई करना चाहेंगीं। इसलिए हमने लहंगों में गुजराती लुक के साथ चिकन वर्क भी किया है। ये लहंगे काफी सिंपल है। इसके अलावा इनको सजाया गया है सीक्वेंस, स्टोंस और मोती के काम से।
गुजरात के पारंपरिक मिरर वर्क की खासियत यह है कि इसमें कांच को कपड़े पर चिपकाया नहीं जाता, बल्कि रंग-बिरंगे धागों से टांका जाता है। लहंगे, चोली और चुन्नी में पर जब अलग-अलग शेप के रंग-बिरंगे सुंदर मिरर टांके जाते हैं तो यह आउटफिट विशेष गरबा ड्रेस का रूप ले लेता है। इस तरह के पारंपरिक गुजराती गरबा ड्रेस पहन कर डांस करने का मजा ही कुछ और है। तभी तो इस ड्रेस की डिमांड हर साल की तरह इस बार भी बरकरार है।
वैसे तो डांडिया में आउटफिट के तौर पर लहंगे को बेस्ट माना जाता है लेकिन इस बार शरारा और गरारा की डिमांड भी जोरों पर है। इस बारे में पूछने पर एक स्टोर ओनर का कहना है, हर चीज का फैशन आता-जाता रहता है। इस बार डांडिया के लिए गर्ल्स की चॉइस भी बदली है। वे लहंगे को छोड़कर शरारा और गरारा की शॉपिंग कर रही हैं। उनकी डिमांड्स को देखते हुए डिफरंट कलर शेड्स और वर्क में शरारे मार्केट में अवलेबल हैं।
डांडिया के लिए वही आउटफिट बेस्ट है जिसमें आप कम्फर्टेबल फील करते हुए डांडिया का पूरा मजा ले पाएं। ऐसे में लॉन्ग स्कर्ट और गाउन भी मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं खरीद रही हैं। वहीं अनारकली सूट, पटियाला सलवार शूट, गोटे वाले दुपट्टे, साड़ी और बैकलेस डीप गले के डिजाइनर ब्लाउज की भी काफी डिमांड है। वहीं गरबा डांस के लिए नेट डिजाइन में मिरर वर्क के साथ कच्ची इम्ब्रॉयडरी खासतौर से पसंद की जा रही है।
डांडिया को ध्यान में रखते हुए मार्केट में जूलरी की भी अच्छी खासी रेंज मौजूद है। पारंपरिक गुजराती जूलरी के साथ ही लाइट वेट जूलरी की भी खासी डिमांड है। जहां नेकलेस और ईयररिंग्स डिफरंट डिजाइंस में अवलेबल हैं। वहीं रंगबिरंगी चूडियां गर्ल्स खूब शौक से खरीद रही हैं। लेडीज अपनी आउटफिट से मैच कर जूलरीज और चूड़ियां खरीद रही हैं। वहीं लेडीज मोजरी और नागरे भी अपनी ड्रेस से मैच कराकर खरीद रही हैं। इस नवरात्रि हाई हील्स की जगह फ्लैट फ्लोटर्स और मोजरी उनकी पहली पसंद बन गई है।
वाइट प्लाजो सूटः इस सीजन वाइट प्लाजो सूट से बेहतर और क्या हो सकता है। यह आपको डीसेंट लुक देगा।
सिंपल सूटः यदि आपके हेवी वर्क का सूट पसंद नहीं तो आप सिंपल सलवार कमीज भी पहन सकती हैं। बस कलर्स को अच्छे से मिक्स-मैच करने की जरूरत है।
स्कर्ट सूटः इस सीजन लॉन्ग कुर्ते के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनने का फैशन है। ऐसे में इस नवरात्रि भारी भरकम लहंगे की जगह लॉन्ग कुर्ती को लंहगा स्कर्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इम्ब्रॉयडरी अनारकलीः अगर आपको बोल्ड लुक पसंद है तो हेवी इम्ब्रॉयडरी की अनारकली आप पर खूब फबेगी।
अब तो डांडिया भी स्टाइलिश हो गया है। मार्केट में लकड़ी की डांडिया के साथ प्लास्टिक की डांडिया भी अवलेबल हैं। अगर आपके पास स्टाइलिश डांडिया नहीं है तो आपके गरबा के उत्साह का मजा अधूरा ही रह जाएगा। इस बार बाजार में 50 से भी ज्यादा कलर, डिजाइंस और वरायटी में डांडिया मौजूद हैं। बेयरिंग और लाइट वाले बेयरिंग डांडिया भी लेडीज को भा रहे हैं। लकड़ी की डांडिया अक्सर टूट जाती हैं। ऐसे में प्लास्टिक की डांडिया की खासी डिमांड है।
-एजेंसी

The post नवरात्रि: बाजार भी सजकर तैयार हैं डांडिया और गरबा के लिए appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad