लखनऊ। सीनियर एसपी नेता मुलायम सिंह यादव ऐतिहासिक राजनीतिक यूटर्न्स के लिए जाने जाते हैं। क्या सोमवार को भी उन्होंने कुछ ऐसा ही यूटर्न लिया?
दरअसल, अटकलें थीं कि अपने बेटे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से समझौता न होने की वजह से वह नई पार्टी का ऐलान करेंगे। मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सही, लेकिन वह योगी सरकार से लेकर मोदी सरकार पर बोलते रहे। इस बीच, एक दूसरी प्रेस रिलीज सामने आई है, जिसके कुछ शब्दों को पढ़कर अलग ही कहानी नजर आती है।
इस प्रेस रिलीज में लिखे शब्दों को पढ़ें तो ऐसा आभास होता है कि मुलायम आज नई पार्टी का ऐलान करने वाले थे। इसमें अपमानित होने, अलग दल बनाने जैसी बातें लिखी हुई हैं। हालांकि, आखिरी वक्त पर उस पर्चे को बदल दिया गया, जिसे मुलायम पढ़ने वाले थे। मुलायम ने वह पर्चा पढ़ा, जिसमें यूपी की कानून-व्यवस्था से लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा गया।
उधर, उनके बेटे अखिलेश यादव भी पिता के बदले मूड से खुश दिखे। मुलायम सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उनका ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए। दरअसल, मुलायम ने अखिलेश के लिए कुछ कड़वी बातें जरूर कहीं लेकिन अखिलेश के खिलाफ ऐसी बातें वह पहले भी कह चुके हैं। मुद्दा सिर्फ यह था कि क्या वह नई पार्टी का ऐलान करेंगे या नहीं। मुलायम के इस यूटर्न के बाद माना जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौते की गुंजाइश अब भी बाकी है।
मुलायम और अखिलेश खेमे में तनातनी उस वक्त और तेज हो गई थी, जब शनिवार को हुए एसपी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भी मुलायम सिंह नहीं पहुंचे थे। इससे पहले भी दोनों खेमों में टकराव तब सामने आई थी जब बीते गुरुवार को मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से अखिलेश के खास रामगोपाल यादव को हटाते हुए शिवपाल यादव को सचिव बना दिया था।
मुलायम सिंह ने यह साफ-साफ ऐलान कर दिया कि वह नई पार्टी नहीं बनाएंगे। मुलायम ने कहा कि अखिलेश उनके बेटे हैं इसलिए उनका आशीर्वाद उनके साथ है, लेकिन वह अखिलेश के कई फैसलों से सहमत नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी भी चर्चा की विषय रही। माना जा रहा था कि मुलायम बेटे अखिलेश पर निशाना साधेंगे लेकिन इससे जुड़े सवालों पर मुलायम ने कभी सख्त तो कभी नरम जवाब दिए।
-एजेंसी
The post मुलायम ने फिर लिया यू टर्न, शिवपाल नहीं पहुंचे प्रेस कांफ्रेस में appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment