अहमदाबाद। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पहुंचकर पूजा की। वह सौराष्ट्र के 5 जिलों में रोड शो भी करेंगे। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच जब राहुल गुजरात पहुंचे तो पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। अब तक आम आदमी पार्टी के साथ दिखते रहे हार्दिक के इस ट्वीट ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। गोहिल ने कहा, ‘राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे बातचीत करेंगे।’ गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे। दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। गोहिल ने कहा कि राहुल राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
-एजेंसी
The post राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर: द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment