नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी आर्थिक सलाहकार परिषद (इकनॉमिक अडवाइजरी काउंसिल टु प्राइम मिनिस्टर EAC-PM) का गठन किया है। पीएम की 5 सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद में प्रतिष्ठित और श्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है। नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।
देबरॉय के अलावा डॉ सुरजीत भल्ला, डॉ रथिन रॉय और डॉ आशिमा गोयल को इसका पार्ट टाइम सदस्य बनाया गया है। नीति आयोग के प्रिंसिपल अडवाइजर रतन वटाल को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है।
आर्थिक सलाहकार परिषद का मुख्य कार्य आर्थिक मामलों का अध्ययन कर उसपर पीएम मोदी को सलाह देने का होगा। आर्थिक सलाहकार परिषद व्यापक आर्थिक महत्व से जुड़े मुद्दों पर नजर रखेगा और इनपर पीएम मोदी को सलाह देगा। इसके अलावा परिषद उन सभी कार्यों को करेगा जो समय-समय पर पीएम द्वारा तय किए जाएंगे।
-एजेंसी
The post आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन, बिबेक देबरॉय बने अध्यक्ष appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment