भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के एक दिवसीय क्रिकेट मैच सीरीज में भारत ने लगातार ३ मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी किसी भी तरह अपनी पराजय की कुंठा को बाहर निकलना चाहते थे इन खिलाड़ियों ने इंदौर में cafe bhadas के बारे में सुना की इस कैफे में एक एंगर एक्सप्रेशन रूम है जहां पर अपनी मर्जी से जो चाहे तोड़कर अपनी भड़ास को व्यक्त कर सकते हैं |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी डीन जोन्स और ब्रैड हॉग कैफे भड़ास पर पहुंचे यहाँ पर इन खिलाड़ियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तोड़ फोड़ के सामान को देखा और बेस बॉल के बैट से टीवी कंप्यूटर लैपटॉप व फिश एक्वैरियम को तोड़कर अपनी खीज बाहर निकाली |दोनों खिलाड़ियों ने बताया की तोड़ फोड़ करके वे स्वयं को बहुत हल्का महसूस कर रहे हैं अब मन में कोई कुंठा और खीज नहीं है अगले मैच में हम जीतने का पूरा
प्रयास करेंगे |
डीन जोन्स और ब्रैड हॉग ने बताया की हमने एंगर एक्सप्रेशन रूम के बारे में सुना था पर भारत में पहली बार देखा है और हमें यह प्रभावी भी लगा इस कैफे का माहौल भी ऐसा बनाया गया है की नेगेटिविटी बहार आने लगती है |
कैफे भड़ास के संचालक अतुल मालिकराम ने बताया की ऑस्ट्रेलिया टीम के और भी खिलाडी यहाँ आना चाहते थे जिन खिलाड़ियों ने यहाँ आकर अपनी भड़ास निकाली वे काफी खुश थे उन्होंने अतुल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की आज की तनाव पूर्ण जिंदगी में यह कैफ़े लोगो का गुस्सा बाहर निकलने में मददगार साबित होगा कैफ़े में आगमन पर अतिथियों के रूप में उनका भारतीय पारम्परिक तरीके से हार पहनाकर और आरती करके स्वागत किया गया |
कैफे भड़ास में अपनी नकारत्मकता को बाहर निकालने के बाद खिलाड़ियों ने कैफ़े में कॉफी का आनंद लिया cafe bhadas की ओर से इन खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेट किया और कैफ़े के लिए बैट पर इन खिलाड़ियों के सिग्नेचर लिए गए |
The post ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने cafe bhadas पर आकर अपनी हार की भड़ास निकाली appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment