
अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लालकिले पर धार्मिक रामलीला में शामिल होंगे। वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शनिवार शाम को यहां रावण दहन करेंगे। प्रधानमंत्री के दशहरा पर्व में शामिल होने को लेकर लालकिले पर सिक्युरिटी बढ़ाई गई है। एसपीजी के साथ पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। विजयदशमी का दूसरा बड़ा प्रोग्राम राजधानी के रामलीला ग्राउंड में होगा। यहां राष्ट्रपति के साथ कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले साल दशहरा पर लखनऊ में होने की वजह से मोदी लालकिले के प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment