रेल मंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग, खत्म की जाएगी लाल फीताशाही | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 30 September 2017

रेल मंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग, खत्म की जाएगी लाल फीताशाही

मुंबई। मुंबई हादसे के एक दिन बाद शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चर्च गेट में रेलवे ऑफिसर्स के साथ हाईलेवल मीटिंग की। पीयूष गोयल ने कहा कि अगले 15 महीनों में मुंबई की सभी उपनगरीय ट्रेनों में मॉनीटरिंग के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। रेलवे सेफ्टी के लिए शनिवार को हुई एक हाईलेवल मीटिंग में गोयल ने कहा, “रेलवे में लाल फीताशाही खत्म की जाएगी। मुंबई के सभी उपनगरीय स्टेशनों पर एडिशनल एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे और इसके बाद सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर इन्हें लगाया जाएगा।”
बता दें कि मुंबई के एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एफओबी पर भगदड़ मच गई थी। इसमें 23 लोगों की जान गई। इसके बाद रेलवे की सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हाईलेवल मीटिंग में रेलवे सेफ्टी पर क्या फैसले हुए?
हर रेलवे स्टेशन पर होंगे FOB
गोयल ने हाईलेवल मीटिंग के दौरान कहा कि पैसेंजर्स की सेफ्टी रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब से फुट ओवर ब्रिज केवल सहूलियत देखते हुए नहीं, बल्कि ये हर रेलवे स्टेशन के लिए जरूरी होंगे।
200 अफसर फील्ड में तैनात होंगे
गोयल ने कहा, “हेडक्वार्टर्स से 200 ऑफिसर्स को फील्ड स्टाफ के तौर पर तैनात किया जाएगा ताकि ग्राउंड ऑपरेशंस को मजबूती मिल सके और प्रोजेक्ट को पूरा करने में तेजी आए। मुंबई के उपनगरीय स्टेशंस के लिए एडिशनल एस्केलेटर्स को मंजूरी दे दी गई है और इसके बाद ये सभी भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।”
देरी और लाल फीताशाही खत्म होगी
गोयल ने कहा, “लाल फीताशाही और प्रोजेक्ट में देरी को खत्म करने के लिए रेलवे की GMs को वो सभी खर्च करने के अधिकार दिए जाएंगे, जो सेफ्टी के लिए जरूरी हैं। देश भर में 1000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से 40 यार्ड्स का अपग्रेडेशन होगा, इसमें से 8 मुंबई रीजन के हैं।”
स्टेशंस की खामियों का पता लगाएगी ऑडिट टीम
गोयल ने कहा, “मैंने एक मल्टी डिसिप्लेनरी ऑडिट टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। ये टीम एक हफ्ते के भीतर सभी रेलवे स्टेशंस का दौरा करेगी और वहां की परेशानियों की पहचान करेगी। इनकी पहचान के बाद तुरंत एक्शन प्लान बनाया जाएगा।”
मुंबई के सभी स्टेशंस का अपग्रेडेशन होगा
“मुंबई के सभी स्टेशंस के अपग्रेडेशन के लिए एक एक्शन प्लान बनाया जाएगा। BMC, MMRDA, CIDCO और राज्य सरकार के साथ सभी पेंडिंग इश्यूज को सुलझाया जाएगा। ”
पीयूष गोयल ने कहा, “बहुत ही दुखद हादसा हुआ है, मुझे बहुत दुख है। जिन लोगों की इसमें मृत्यु हुई है, उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जो मुंबईकर है, जो जल्दी ठीक हो जाएं, ऐसी मेरी प्रार्थना है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कदम उठाने को सरकार प्रतिबद्ध है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य अधिकारी इसकी जांच करेंगे।”
रेलवे मिनिस्टर ने कहा, “मुंबई रेलवेज के इम्प्लॉईज ने हादसे को लेकर मेरी अपील को मंजूर कर लिया है और अब वे दशहरा नहीं मनाएंगे।”
-एजेंसी

The post रेल मंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग, खत्म की जाएगी लाल फीताशाही appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad