सरदार पटेल कुर्मी व् पटेल समाज के नही पूरे विश्व के नेता है–अजय जयसवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 31 October 2018

सरदार पटेल कुर्मी व् पटेल समाज के नही पूरे विश्व के नेता है–अजय जयसवाल

सुल्तानपुर— अखण्ड भारत निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वी जयंती मनाया गया नगर के तिकोनिया पार्क में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस पी सिंह बघेल पशुधन कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंह पुर विधायक सीता राम वर्मा, पूर्व मंत्री गोपी नाथ वर्मा, सहित श्रोताओं के रूप में सैकड़ो लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ एस पी सिंह बघेल ने सरदार बल्लभ भाई के पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की तमाम मंचा सीनो ने अपने विचार रक्खे वही जिला पंचायत सदस्य अजय जयसवाल ने कहा कि  सरदार बल्लभ भाई पटेल को विश्व जानता है उनकी जयंती किसी एक जाति के लिये नही मनाई जाती उनकी जयंती हम सबको एक होने के लिये मनाई जाती है उन्होंने आगे कहा कि  सरदार पटेल को किसी एक जाति में नही बांधना चाहिये उन्हें किसी भारतभूमि में नही बंटा जा सकता सरदार बल्लभ भाई पटेल विश्व के नेता थे,आज अतक से लेकर कतक तक कश्मीर से ले कर कन्या कुमारी तक भारत  एक है तो उसके लिये सरदार भाई पटेल है ,उन्होंने कहा कि भारत का दुर्भाग्य रहा कि उनको देश का  पहला   प्रधान मंत्री नही बनाया गया ,क्यू कि भारत में दो दोर्णाचार्य हुय एक महाभरत के दूसरे महात्मा गांधी उन्होंने कहा कि अर्जुन से बड़ा कोई धुनष धर नही था लेकिन जब दोर्णाचार्य धनुषधार पैदा हुए तो उसका अंगूठा  कटवा दिया गया इसी तरह महात्मा गांधी ने जवाहर लाल नेहरू को प्रधान मंत्री बना दिया उन्होंने कहा जिस तरह दो अकटुबर मनाया जाता है उसी तरह सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनानी चाहिये उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर सरदार बल्लभ बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाना है तो उनकी मूर्ति किसी चौराहे पर नही लगनी चाहिये सरदार पटेल के कद को उनके पद को छोटा नही करना चाहिये उनकी मूर्ति अगर लगवाना है तो नगर के डाकखाना चोराहे पर पार्क खाली है उस पार्क में पटेल की विशाल मूर्ति लगवाने का काम किया जाय

वही जिला पंचायत सदस्य अजय जयसवाल यह भी कहा कि सरदार पटेल अपने आप में जीते जागते एक उदहारण है उन्होंने जो कर दिखाया वह और नेताओं में नही था  सरदार बल्लभ भाई पटेल एक ऐसे नेता थे जो देश की 560 रियासतों को एक छत के नीचे ले  आकर खड़ा कर दिया था जिसमे एक रियासत रह गई थी उसमें थोड़ा उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा उन्होंने आगे यह भी  कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के ही नही विश्व के नेता थे सरदार बल्लभ भाई पटेल वर्मा समाज व् पटेल समाज  के ही नही  थे  बल्कि पूरे भारत के नेता थे इसी क्रम में जयसिंह पुर विधायक ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई का पूरा जीवन काल पूरा संघर्स मय रहा इसी कड़ी में मुख्य अतिथि मंत्री श्री बघेल ने कहा कि  जो अपने पुरखों का सम्मान नही करता वह कभी आगे नही बढ़ सकता सरदार पटेल ने   561 रियासतों को एक छत के नीचे लाकर खड़ा कर दिया वही एक रियासत कश्मीर नेहरू जी को दिया गया था वह भी नही कर पाये   आज जब किसी शहीद का शव आता है तो सरदार बल्लभ भाई पटेल याद आते है,  मुख्य अतिथि ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा इंची टेप नही बना जो सरदार के कद को नाप सके जो व्यक्ति अपने पुरखों का सम्मान नही करते वह कभी आगे नही बढ़ सकते सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो किसान आंदोलन न  होता भारत में टिकैत न पैदा  होते वह किसानों की समस्याओं को लेकर काफी चिंतित रहते थे लेकिन मजबूर थे मंन्त्री बघेल ने शिक्षा पर बोलते हुय कहा कि देश में एक समान एजुकेशन लागू होना था तभी एक गरीब का बेटा व् एक अधिकारी का बेटा एक साथ पढ़ता तो बहुतायत की संख्या में एक गरीब का बेटा भी डी एम ,एस पी हुआ करता उन्होंने कहा कि लेकिन नाम नही लेंगे नेताओ ने एक समान शिक्षा का रूप नही दिया मंन्त्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में आये लोगो से कहा कि आप सभी अपने बेटों को अच्छी शिक्षा दिलवाने का फैसला लीजिये अगर आप का बेटा अच्छी शिक्षा लेगा और आगे बढ़ेगा तो यह देश भी आगे बढ़ेगा और आप का और आप के जनपद का मान सम्मान बढेगा।

भाजपा के कार्यक्रम में नही दिखे यह नेता—–

कहा जाता है भाजपा एक संगठित पार्टी है लेकिन बीते मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेता व् सुल्तानपुर सांसद वरुण गांधी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई थी उस जयंती समाहरोह में तमाम जनपद के भाजपा नेता सरीख हुए लेकिन चारो विधान सभा के न तो विधायक दिखे न तो नगर पालिका अध्यछ वही बुधवार के पटेल जयंती के कार्यक्रम में  सरीख हुए जयसिंहपुर विधायक सीता राम वर्मा, रेलवे सलाहकार बोर्ड की सदस्य भावना सिंह, व् नगर पालिका अध्यछ बबिता जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य अजय जयसवाल

कार्यक्रम के रहे आयोजक—–

सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम के आयोजक के बारे में बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के आयोजक राज मणि वर्मा थे जो जयसिंहपुर कादीपुर के रहने वाले है कहा जाता है कि बसपा पार्टी से लोक सभा का चुनाव लड़ना चाहते है जिनके द्वारा जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम रक्खा गया कहा यह भी जारहा है कि पुराने बसपा नेता व् जिला पंचायत अध्यछ रहे वर्तमान भाजपा विधायक सीता राम वर्मा ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया था ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad