बालू माफिया गुड्डू सिंह ,वंशीधर सिंह ,अशोक यादव आमने-सामने
>> ब्रॉडसन कंपनी के गलत नीतियों के कारण सोन नदी में बहेगी खून की धाराएं
>> पुलिस -प्रशासन को नहीं आ रहा समझ, किसका दावा सही ,किसका गलत
पटना ( अ सं ) । बालू पर वर्चस्व को लेकर पालीगंज में चौबीस घंटे के अंदर दूसरी बार हुई गोलीबारी से आम-आवाम दहशत में हैं । हालाँकि कोई हताहत होने की सूचना नहीं हैं । ब्रॉडसन कंपनी के गलत नीतियों के कारण गांव -गांव में आपसी विवाद शुरू हो गया है।यह कहना गलत नहीं होगा की बालू को लेकर सोन नदी में खून -खराबे की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं । प्रशासन और पुलिस का दिमाग़ भी ब्रॉडसन कंपनी और बालू ठेकेदारों ने खराब कर दिया हैं ।
पालीगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव स्थित सोन नदी में इस बार ब्रॉडसन कंपनी ने करीब 10 -14 लोगों को बालू खनन करने का अधिकार दिया है और सभी से सिक्योरिटी मनी के तौर पर 10 -15 लाख रूपये लिये हैं । जबकि बीते वर्ष उदयपुर में चार बालू घाट चलता था। उदयपुर घाट से करीब 23 हेक्टेयर क्षेत्र में बालू खनन करने का अधिकार दिया गया हैं ।
ब्रॉडसन कंपनी द्वारा निजी तौर पर 10 -12 स्थानीय लोगों को बालू खनन का ठेकेदारी देने से सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया हैं । इसी सीमा क्षेत्र को लेकर गुरुवार को उदयपुर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई हैं । इससे पहले रानीतलाब के सरैया बालू घाट और पालीगंज के जलपुरा बालू घाट पर गोलीबारी बीते बुधवार को हुई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच चुकी है और छानबीन में जुटी हैं ।

No comments:
Post a Comment