नई दिल्ली। Comedian सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो का नाम ‘बिल्ला शराबी’ है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया हैः मेरे म्यूजिक बिल्ला शराबी का प्रोमो….वीडियो 26 सितंबर को रिलीज हो रहा है. आवाज मेरी है लेकिन म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है. सुनील ग्रोवर ने अमित त्रिवेदी से ट्वीट कर कहा है कि आप जादूगर हैं. आपके साथ काम करने का सम्मान देने के लिए आभार.
Promo of a Music Video by Billa Sharabi releasing on Tuesday, 26th Sep. Voice is mine Music is by @ItsAmitTrivedi
pic.twitter.com/T4rW259FBN
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 24, 2017
‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आने वाले डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने अपना प्रोफेशन बदल लिया है. अब वे कॉमेडियन से सिंगर बन गए हैं. जी हां, डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो का नाम ‘बिल्ला शराबी’ है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया हैः मेरे म्यूजिक बिल्ला शराबी का प्रोमो….वीडियो 26 सितंबर को रिलीज हो रहा है. आवाज मेरी है लेकिन म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है. सुनील ग्रोवर ने अमित त्रिवेदी से ट्वीट कर कहा है कि आप जादूगर हैं. आपके साथ काम करने का सम्मान देने के लिए आभार.
हालांकि म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी ने इस ट्वीट का जवाब देने में जरा भी देरी नहीं की. उन्होने कहा, “सुनील ग्रोवर आपके साथ काम करना काफी मजेदार था. सुनील ग्रोवर आप जीनियस हैं.”
यह दूसरा मौका है जब Comedian सुनील ग्रोवर ने गायकी का बीड़ा उठाया है. इससे पहले उनका सॉन्ग ‘मेरे हज्बैंड मुझको प्यार नहीं करते’ आया था, और इसे काफी पसंद किया गया था. ऐसे में उनके इस दूसरे गाने से भी धमाल की उम्मीद की जा सकती है.
– एजेंसी
The post Comedian सुनील ग्रोवर बन गए सिंगर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment