नई दिल्ली। ‘चिड़ियाघर’, ‘महाभारत’ फेम शफाक नाज ने makeover किया है। ‘चिड़ियाघर’, ‘महाभारत’ और ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ जैसे सीरियल्स और ‘गेस्ट इन लंदन’ फिल्म में में नजर आ चुकी शफाक नाज ने अपना ऐसा makeover किया है कि उनके फैन्स देखकर चौंक जाएंगे. 24 वर्षीया शफाक को उनके चबी लुक के लिए पहचाना जाता था. लेकिन वे अब सिजलिंग लगने लगी हैं.
उन्होंने पिछले दो महीने में 13 किग्रा वजन घटाया है और वे अपने अगले प्रोजेक्ट में एकदम अलग नजर आएंगी. यही नहीं, उन्होंने इस नए बदलाव को दिखाने के लिए बिकिनी पहनकर फोटो शूट करवाया है.
इस कायापलट के बारे में शफाक बताती हैं, “मेरी वर्क लाइफ इतनी थकाऊ थी कि मुझे खुद पर फोकस करने का मौका ही नहीं मिल पाता था. तो मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया और इस एक्सट्रा वेट को घटाने के लिए रोजाना वर्कआउट किया. मैंने स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो किया साथ ही वर्कआउट भी फोकस किया.
खुद में बदलाव देखकर बेहद अच्छा लगता है और मैं अपनो अगले प्रोजेक्ट्स में खुद को एकदम नए ढंग में देखने के लिए बेताब हूं. उम्मीद करती हूं मेरे फैन्स मुझे इस नए अवतार में पसंद करेंगे.”
लाइमलाइट में रहने वाले सितारे खुद को अट्रेक्टिव बनाए रखने के लिए कई कोशिशें करते हैं और makeover से अपने वजन का खास ध्यान रखते हैं.
– एजेंसी
The post ‘चिड़ियाघर’, ‘महाभारत’ फेम शफाक नाज ने किया makeover appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment