Guraksha जनसंपर्क यात्रा का लखनऊ में हुआ समापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 21 September 2017

Guraksha जनसंपर्क यात्रा का लखनऊ में हुआ समापन

लखनऊ। Guraksha जनसंपर्क यात्रा का लखनऊ में समापन  हुआ। भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग गौवंश को दयनीय स्थिति से उभारने के प्रयास में सुरभि ग्लोबल नैतिक शिक्षा केन्द्र एवं सहयोगी संगठनों के तत्वाधान में 5 सितम्बर 2017 से मथुरा से प्रारम्भ हुयी गौरक्षा जनसंपर्क यात्रा 19 सितम्बर को लखनऊ पहुंची।

घर घर गाय गांव गांव गौशाला के नारे को लेकर चली यह यात्रा आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, औरैया, उरई, काल्पी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी आदि जिलों में जनजागृति एवं जनसंपर्क कार्यक्रम चलाते हुए लखनऊ पहुंची। 20 सितम्बर 2017 को हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में समापन समारोह आयोजित किया गया ।

समारोह में नगरवासियों द्वारा गौरक्षा यात्रियों का माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया। इस समारोह में नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं गौप्रेमी उपस्थित रहे।

समारोह में बोलते हुए केन्द्र के संयोजक स्वामी नारायण दास महाराज ने बताया कि जब तक गाय किसान के आंगन में नहीं पाली जाती तब तक गौरक्षा पूर्णरूप से संभव नहीं, इसलिए लोग घर घर गाय पालना होगा।
समाज व सरकार को उन्हे प्रोत्साहन करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि व्यवसायीकरण एवं भौतिकवाद के कारण गाय आज के जनमानस की उपेक्षा का शिकार हो रही है जिसके लिए लोगो की मानसिकता बदलने की आवश्यकता है। वृहद स्तर पर जनजागृति कर गौरक्षा का कार्य किया जा सकता है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार से मांग करना है कि वह गौमांस निर्यात पर प्रतिबन्ध, गौचर मुक्ति, गौआधारित कृषिव्यवस्था पर बल देने का कार्य करे।

Guraksha अभियान की आगामी रूपरेखा विषय में जानकारी देते हुए बताया कि गौरक्षा अभियान भारतवर्ष के 200 जिलों में चलाया जा रहा है हर जिले से 2000 कार्यकर्ता तैयार किये जा रहे जो मार्च 2018 में वृन्दावन से प्रारम्भ होने वाली गौरक्षा अभियान पदयात्रा में सहभागिता करेंगे। इसके अन्तर्गत छोटे स्तर पर अलग अलग राज्यों में राज्यीय जनसंपर्क यात्रा की जा रही है जिसके माध्यम से क्षेत्रिय स्तर पर Guraksha के लिए कार्यकरने वाले सन्तो, समाजसेवियो, गौरक्षकों संवाद स्थापित किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य दोनो ही सरकार गौरक्षा को लेकर चिन्तित है परन्तु जब तक गांव और कस्बे स्तर पर लोगो को प्रयास करने होगे तभी गौरक्षा का कार्य हो सकता है।

इस अवसर पर Guraksha के लिए कार्यकरने वाले अवधेश गुप्ता (छोटू), नीलम तिवारी, पुष्पा सिंह चौहान, मो. रिजवान, राकेश तिवारी, अवधेश शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन (भानू) प्रदेश महासचिव हरपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लालिता सिंह चैहान मण्डल अध्यक्ष प्रतापबहादुर, लखनऊ जिलाध्यक्ष मो. सकील, करूनकृष्ण दास, सीके अरोड़ा, गोपालदास बाबा, कृपाशंकर, नत्थी लाल, परशुराम शर्मा, चन्दन सिंह, कृष्णकान्त अवस्थी, मनु तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

The post Guraksha जनसंपर्क यात्रा का लखनऊ में हुआ समापन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad