शहीद-ए- आज़म की Kranti Yatra का होगा नाटक के जरिए जीवंत चित्रण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 21 September 2017

शहीद-ए- आज़म की Kranti Yatra का होगा नाटक के जरिए जीवंत चित्रण

Kranti Yatra के बारे में आयोजन  के माध्‍यम से  101 शहीदों  की लगेगी चित्र प्रदर्शनी

नई दिल्ली। शहीद-ए- आज़म की Kranti Yatra का नाटक के जरिए जीवंत चित्रण होगा । शहीद-ए- आज़म भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के मौके पर शहीद-ए-आज़म सोसाइटी आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन ऑडिटोरियम में युवा संकल्प दिवस के तौर पर ज़रा याद करो कुर्बानी नामक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। भगत सिंह के जन्मदिवस के ख़ास मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की क्रांति यात्रा का जीवंत चित्रण पर नाटक का आयोजन किया जाएगा।

इसके आलावा सोसाइटी 101 शहीदों के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करेगा और इसके साथ ही देश को आज़ादी दिलाने वाले शहीदों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

शहीद ए आजम सोसाइटी के अध्‍ यक्ष प्रदीप देसवाल कहते हैं शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस को और भी यादगार बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एक सेशन रखा गया है।

इस कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह मुख्य अतिथि और शहीद-ए- आज़म भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह और अमर शहीद अशफ़ाकउल्ला खान के पौत्र अशफाक बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।

Kranti Yatra कार्यक्रम के संयोजक  जसवंत राय शर्मा के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आज के  युवा आज़ादी के शहीदों के निःस्वार्थ बलिदान के बारे में जानें और प्रेरणा लें ताकि वे भी जाति, भाषा और सम्प्रदाय के संकुचित बंधनों से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।

The post शहीद-ए- आज़म की Kranti Yatra का होगा नाटक के जरिए जीवंत चित्रण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad