
यहां फुटओवर ब्रिज (एफओबी) में मची भगदड़ के मामले में शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की गई। इसमें कहा गया है कि हादसा रेलवे अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी की वजह से हुआ। बता दें कि परेल इलाके में एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर शुक्रवार सुबह भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 8 महिलाएं हैं। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, लोग बारिश से बचने के लिए एफओबी पर जमा हो गए और अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई। नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की हाईलेवल इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए थे। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का एलान किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment