इंदौर। Indore के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत देते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच के साथ डेविड वॉर्नर ओपनिंग के लिए आये और दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन इसके बाद वॉर्नर 42 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फिंच ने शानदार शतक जड़ा और 124 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। वहीं कप्तान स्मिथ 63 रन बनाकर कुलदीप की गेंद का शिकार बने। स्मिथ के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 5 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। अंत में मार्कस स्टोयनिस 27 और एगर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस तरह रही भारतीय गेंदबाजी :
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाये। कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 75 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या ने 10 ओवरों में 58 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इनके साथी गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 1 विकेट झटका। भुवनेश्वर ने 10 ओवरों में 52 रन दिए।
आक्रामक गेंदबाजी
भारत ने चेन्नई और कोलकाता में जीत के साथ 2-0 की बढ़त बना ली है। एक और जीत सीरीज उसकी झोली में लाकर रख देगी। रैंकिंग में बादशाह बन चुकी भारतीय टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने और इस सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाने में उसके बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का खास योगदान है।
दोनों मैचों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को आसान लक्ष्य से वंचित रखा था। आस्ट्रेलिया को खासकर भारत के स्पिनरों को खेलने में विशेष परेशानी हो रही है। दो मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप ने कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है।
कमजोर मध्यक्रम बैटिंग ऑर्डर पर एक नजर
कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए बल्लेबाजी में मध्यक्रम का न चल पाना परेशानी का सबब है। पहले मैच में महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या ने टीम को बचाया तो दूसरे मैच में कोहली और अजिंक्य रहाणे के सिवाए कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका। ऐसे में रोहित शर्मा, केदार जाधव, मनीष पांडे के बल्लों का खामोश रहना टीम की परेशानी है।
वहीं आस्ट्रेलिया के लिए भी एक तरह से बल्लेबाजों का न चल पाना सबसे बड़ी चिंता है। दोनों मैचों में उसके बल्लेबाज आसान से लक्ष्य के सामने ढेर हो गए। पिछले मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने जरूर अर्धशतक जड़े थे, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थे। टीम के लिए डेविड वार्नर का चलना बेहद जरुरी हो गया है।
Indore Team
भारत : रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेन्द्र चहल
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेलस, मार्कस स्टोयनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन कुल्टर नाइल, केन रिचर्डसन
– एजेंसी
The post Indore में रोहित और रहाणे ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment