The Exile पर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 September 2017

The Exile पर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

मुंबई। फिल्मकार विशाल भारद्वाज The Exile पर फिल्म बनाएंगे। उनके निर्देशन में आतंकवादी नेटवर्क की 2001 से लेकर आज तक की कहानी और पारिवारिक एवं राजनीतिक साजिशों के बारे में बनने वाली अगली फिल्म The Exile: The Flight of Osama bin Laden पर आधारित होगी।

‘एबटाबाद’ नामक इस फिल्म का निर्माण भारद्वाज और जंगली पिक्चर्स करेंगे।

9/11 के बाद अलकायदा की भीतरी कहानी बयां करने वाली यह किताब कैथरीन स्कॉट-क्लार्क और एड्रियन लेवी ने लिखी है।

इसमें आतंकवादी नेटवर्क की 2001 से लेकर आज तक की कहानी और पारिवारिक एवं राजनीतिक साजिशों के बारे में बताया गया है।

इस फिल्म के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। इसमें काम करने वाले कलाकारों के बारे में भी अभी खुलासा नहीं किया गया है।

भारद्वाज की अंतिम फिल्म ‘रंगून’ थी। इसमें कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो सकी थी।

The Exile से पहले भारद्वाज ने शेक्सपीयर के मैकबेथ पर मकबूल, ओथेलो पर ओमकारा और हैमलेट पर हैदर फिल्म बनायी है।

The Exile: The Flight of Osama bin Laden किताब कैथरीन स्कॉट-क्लार्क और एड्रियन लेवी ने उस रात की कहानी बयां की है जिस रात ओसामा  को  अमेरिकी नेवी सील ने मार गिराया।

पहली बार पत्नी ने बताया लादेन की मौत का आंखों देखा हाल, ऐसा था माहौल

उसकी पत्नी अमाल बिन लादेन ने पहली बार 2 मई की रात का सच दुनिया के सामने रखा है।
उसने कैथी स्कॉट क्लार्क और एंड्रिन लेवी की किताब ‘द एग्जाइल’ में उस रात की कहानी बयां की है। इसे अंश संडे टाइम्स यूके ने पब्लिश किया है।

आधी रात को ऐसे खुल गई नींद
लादेन की चौथी पत्नी अमाल अपने छह बच्चों के साथ पाकिस्तान के एबटाबाद में पति के साथ मौजूद थी, जब 2 मई को अमेरिकी जवानों ने लादेन को मार गिराया था।
उसके अलावा मकान में लादेन की दूसरी बीवी खैरियाह और तीसरी बीवी सेहम के साथ 22 साल का बेटा खालिद भी मौजूद था।
अमाल ने बताया कि 1 मई 2011 को खाना खाने और नमाज के बाद हम सब रात के 11 बजे सो गए थे। लादेन उसके साथ ही सोया था।
बिजली कटने की वजह से सड़कों पर घना अंधेरा था। हालांकि, एरिया में इस तरह लाइट जाना आम बात थी, लेकिन फिर भी अमाल की नींद आधी रात में ही खुल गई।
तभी अमला ने घर के बाहर और छत पर किसी के कूदने की आवाजें सुनीं। साथ ही, खिड़की से उसे दौड़ते-भागते लोगों की परछाइयां भी नजर आईं।
इसी बीच लादेन भी उठ गया और आवाजें सुनकर वो बेहद डरा हुआ था। उसने हांफते हुए कहा कि अमेरिकी आ रहे हैं। तभी धमाके इतनी तेज आवाज आई कि पूरा घर हिल गया।
अमाल ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और बालकनी में पहुंचे, लेकिन अंधेरी रात के चलते कुछ भी देख पाना नामुमकिन था।
घर के नीचे मौजूद थी नेवी सील की टीम
लादेन और उसकी पत्नी की नजरों से दूर यूएस मिलिट्री के ब्लैक हॉक्स हेलिकॉप्टर और 24 नेवी सील के अफसर नीचे लॉन और कम्पाउंड में मौजूद थे।
तीसरी पत्नी सेहम और बेटा खालिद ऊपर दूसरी बालकनी में खड़े देख रहे थे कि अमेरिकी जवान उन तक पहुंचने की तैयारी में हैं।
लादेन ने तुरंत बेटे को बुलाया और खालिद हाथ में एके-47 उठाकर चल दिया। हालांकि, अमाल जानती थी कि उसने 13 साल की उम्र से गोली नहीं चलाई है।
इधर, अमाल और सेहम धमाके की आवाजें सुनकर रो रहे बच्चों को चुप करानें लगीं। इसके बाद सभी बच्चों को लेकर वो दोनों सबसे ऊपर की फ्लोर पर पहुंच गईं।
इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट की आवाज आई। सील के अफसर घर का मेन गेट उड़ा चुके थे। घबराए लादेन ने कहा कि वो मुझे मारना चाहते हैं, तुम सबको नहीं। उसने अपने परिवार को नीचे जाने के लिए कहा।
इसके बाद तीसरी पत्नी सेहम और बेटा खालिद सीढ़ियों से नीचे उतर गए, लेकिन सबसे बड़ी बेटी मरियम और सुमाया बालकनी में ही छिपी रहीं।
लादेन नहीं उतरा नीचे
अमाल, बिन लादेन और उसका छोटा बेटा हुसैन अब भी कमरे में थे। इधर, सील के जवान हॉल तक पहुंच चुके थे और ऊपर आने के लिए ब्लास्ट कर दरवाजा भी उड़ा दिया था।
अमाल ने बताया कि फोर्स का एक मेंबर अरबी बोल रहा था और उसने खालिद को देखकर उसे आवाज दी, लेकिन खालिद ने बालकनी से जैसे ही नीचे देखा उसे गोली मार दी।
सुमाया और मरियम सील के जवानों से भागने की कोशिश में ही थीं, लेकिन अरबी बोल रहे जवान ने उन्हें पकड़ लिया और दीवार की तरफ धकेल दिया।
सील अफसर रॉबर्ट ओ नील लादेन के कमरे में दाखिल हुआ। अमाल लादेन के सामने खड़ी हुई थी। तभी अंदर घुस रहे दूसरे सील अफसर ने अमाल को गोली मारी।
अमाल दर्द से तड़पकर बेड पर गिर गई और ऐसा दिखाने की कोशिश करने लगी जैसे उसकी जान निकल गई है।
इसके बाद एक के बाद एक नेवी सील के जवान कमरे में घुसे और लादेन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना के चश्मदीद लादेन के छोटे बेटे हुसैन को सील ने पकड़ लिया और उसके चेहरे पर पानी फेंका।
बेटियों से कराई लादेन की पहचान
इसके बाद सील ने बेटी मरियम और सुमाया को पकड़ा और लादेन की डेडबॉडी के पास लेकर उसकी पहचान करने के लिए बोला।
पहले मरियम ने लादेन का नाम नहीं बताया, लेकिन तभी सुमाया ने उसे टोकते हुए कहा कि इन्हें सच्चाई बताओ, ये कोई पाकिस्तानी नहीं है। फिर मरियम ने बताया कि ये मेरे पिता ओसाम बिन लादेन हैं।
अमाल के मुताबिक, इन सबके बाद भी 11 साल की बेटी साफिया बालकनी में छिपी बैठी, जिसे काफी बाद में सील अफसर पकड़ सके।
सील अफसरों ने इसके बाद साफिया से भी लादेन की पहचान करवाई। साफिया जोर-जोर से रो रही थी और उसने रोते हुए ही बोला कि ये मेरे पिता हैं।
इसके बाद खैरियाह को पकड़कर सील के अफसरों ने उससे भी लादेन की पहचान करवाई। फिर अरबी बोलने वाले सील अफसर ने कहा कि बच्चे और बूढ़ी महिला दोनों ने कंफर्म कर दिया है।
लादेन की बॉडी ले गए साथ
इसके बाद फोर्स लादेन की डेडबॉडी को घसीटते हुए सीढ़ियों से नीचे ले गई। उसका बेटा खालिद बीच सीढ़ियों पर मरा पड़ा और उसकी मां ने उसे चूमने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे खींचकर किनारे कर दिया।
सील अफसरों ने लादेन की बॉडी हेलिकॉप्टर में रखी और चले गए। उधर, अमाल ने अपने बेटे हुसैन को बाहों में लिया और तभी उसे बाकी अमेरिकी ब्लैक हॉक्स के भी उड़ने की आवाज सुनाई दी।
इन सबके कुछ मिनट बाद ही अमाल ने पड़ोसियों के चिल्लाने की आवाज सुनी, वो जोर-जोर से चिल्लाकर पूछ रहे थे कि अब घर में कौन-कौन जिंदा बचा है।

The Exile: The Flight of Osama bin Laden से पहले भारद्वाज ने शेक्सपीयर के मैकबेथ पर मकबूल, ओथेलो पर ओमकारा और हैमलेट पर हैदर फिल्म बनायी है। -एजेंसी

The post The Exile पर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad