
तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकुल रॉय दुर्गा पूजा के बाद पार्टी और सांसद पद से इस्तीफा देंगे। खुद मुकुल रॉय ने यह एलान किया है। माना जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी का कहना था कि बीते कुछ दिनों से रॉय की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ी थीं। इसे देखते हुए पिछले महीने ही पार्टी ने रॉय को पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी की प्रेसिडेंट (ट्रांसपॉर्ट और टूरिजम) पोस्ट से हटा दिया था। इसके बाद यह जिम्मेदारी डेरेक ओ ब्रायन को दी गई थी। उन्हें राज्यसभा में टीएमसी के नेता की पोस्ट से पहले ही हटाया जा चुका था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment