संभावित आपत्ति की आशंका से ग्रस्त हम लोग क्या बेवजह दूसरी विपत्तयों को निमंत्रण नहीं देते। विचार कीजिए।
मुल्ला नसरुद्दीन बड़ी तेजी से लगभग दौड़ता हुआ चला जा रहा था।
मुल्ला को इस तरह बदहवास सा भागता देख उसके एक परिचित ने पूछा- मियां, सब कुशल तो है। इतनी तेजी से कहां भागे जा रहे हो, वो भी सामने देखे बिना। कहीं टकरा गए तो चोट लग जाएगी।
यह सुनकर मुल्ला बेहद गंभीरता पूर्वक बोला- एक दोस्त के घर जा रहा हूं। उस दोस्त के घर का दरवाजा बहुत छोटा है। कहीं ऐसा न हो कि वहां पहुंचकर सिर झुकाने का ख्याल ही न रहे और दरवाजे से टकराकर सिर फूट जाए। खोपड़ी भी फिलहाल गंजी है। बस इसी विचार से अपने घर से निकलने के साथ ही सिर नीचा कर लिया।
The post मुल्ला नसरुद्दीन की आशंका appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment