नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या और TV Host शिबानी दांडेकर के बीच क्या पक रहा है, दोनों के बीच बातचीत वायरल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हार्दिक पंड्या हर जगह छाए हुए हैं. इनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. इस लिस्ट में शामिल हुई हैं एक्ट्रेस और TV Host शिबानी दांडेकर. विंडीज और श्रीलंका दौरे पर भी पंड्या का जलवा कायम रहा. श्रीलंका में पंड्या ने अपा पहला टेस्ट शतक भी लगाया था.
अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने कई सेलिब्रिटीज का ध्यान खींचा है. इंडियन प्रीमियर लीग में होस्ट के तौर पर शिबानी ने कई क्रिकेटर्स से बातचीत की और जान-पहचान बनाई. शिबानी और पंड्या के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. देखिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
Hahaa thank you shiiiiiii 🤗
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 17, 2017
muaaah beast mode ❤️ https://t.co/GKKGHQVsLJ
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 18, 2017
शिबानी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और फोटोशूट में बिजी हैं. आईपीएल के आते ही वो फिर जुड़ जाएंगी. वो कई आईपीएल सीजन होस्ट कर चुकी हैं. हार्दिक पंड्या के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंड्या के शानदार परफॉर्मेंस के बाद TV Host शिबानी दांडेकर ने ट्विटर पर उनको बधाई दी जिसके बाद उनके ट्विटर पोस्ट वायरल हो गए हैं.
-Legend News
The post हार्दिक पंड्या और TV Host शिबानी दांडेकर के बीच क्या पक रहा है appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment