जापानी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सोनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Xperia XZ1 सोमवार को भारत में उतार दिया गया है। इस स्मार्टफोन पर से सोनी ने IFA 2017 में परदा उठाया था। यह फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.0 के साथ आएगा।
जानिए क्या हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर और कितनी होगी कीमत?
इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है इसका 19MP कैमरा जो 3D स्कैन करने में भी सक्षम है। यह कैमरा स्लो मोशन विडियो और 4K विडियो सूट करने में भी सक्षम है। Xperia XZ1 में 13MP सेल्फी कैमरा है जिसमें ग्रुप सेल्फी के लिए 22mm चौड़ाई वाला लेंस लगा है।
सोनी एक्सपीरिया XZ1 में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। इसमें 5.2 इंच का फुल HD HDR डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
ऐंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4GB रैम की जोड़ी है। इसमें 64GB इंटरनल मेमरी है जिसे 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। यह फोन 4G VoLTE नेटवर्क्स और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर को सपॉर्ट करता है।
सोनी Xperia XZ1 में फिंगर प्रिंट सेंसर पावर बटन पर लगाया गया है जो फोन के दाईं तरफ है। इस फोन में 2700mAh बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपॉर्ट करती है। यह स्मार्टफोन पानी और धूल को रेजिस्ट कर सकता है।
156 ग्राम का सोनी Xperia XZ1 मूनलिट ब्लू, वीनस पिंक, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर में आता है लेकिन भारत में फिलहाल इसका ब्लैक वेरियंट ही उपलब्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रु रखी गई है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स पर बेचा जाएगा। इसके लॉन्च ऑफर के तहत इसके 3,490 रु के स्टाइल स्टैंड कवर पर 1000 रु की छूट मिलेगी। HDFC और ICICI कार्ड्स से इस फोन को खरीदने पर 5% कैशबैक मिलेगा और बिना ब्याज की EMI पर फोन खरीदने का विकल्प भी होगा।
-एजेंसी
The post भारत आया सोनी का एक्सपीरिया XZ1 स्मार्टफोन, 3D स्कैन करने में भी सक्षम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment