ऐमजॉन इंडिया फैशन वीक AIFW 2018 की ओपनिंग नाइट के दिन फैशन डिजाइनर निदा महमूद और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन जिन्होंने सालों बाद रैंप पर वापसी की ने मिलकर एक ऐक्टिव लाइफस्टाइल कलेक्शन लॉन्च किया। इस कलेक्शन की खास बात यह थी कि यह थी कि इसकी पूरी रूपरेखा भारतीय महिलाओं से इंस्पायर्ड थी। इस कलेक्शन को बनाते वक्त लेडीज के कंफर्ट और वर्कआउट के तरीकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था।
जिम में रनिंग करना हो, डांस क्लास में डांस मूव्स को फॉलो करना हो या फिर कुछ और… इन आउटफिट्स को कभी भी, कहीं भी कैरी किया जा सकता है। डिजाइनर निदा और मिलिंद सोमन के इस बेहतरीन सहयोग का ही नतीजा था कि इस कलेक्शन से बॉडी पॉजिटिव इमेज और समावेशिता झलक रही थी।
इस कलेक्शन की सबसे अनोखी बात थी भारत की पहली रनिंग साड़ी जो हर भारतीय महिला के लिहाज से सही है। फिर चाहे वह किसी भी शेप या साइज की हो। इस बारे में पूछने पर मिलिंद सोमन ने कहा, ‘इस रनिंग साड़ी के लॉन्च होने के बाद हमने हर महिला को सशक्त कर दिया है कि वे अपनी पसंद के हिसाब से फिट रह सकती हैं।’
इस खास कलेक्शन के कपड़ों को हर व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। साथ ही इसका मकसद महिलाओं को सशक्त करना था ताकि वे अपनी पसंद के कपड़े पहनकर भी फिट रह सकें। यह पूरा कलेक्शन 100 फीसदी रीसाइकल्ड प्लास्टिक बॉटल्स से तैयार किया गया था।
-एजेंसी
The post ऐमजॉन इंडिया फैशन वीक AIFW 2018 में ऐक्टिव लाइफस्टाइल कलेक्शन लॉन्च appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment