नई दिल्ली। Apple ने चार्जिंग के समय आईफोन 8 प्लस फटने की पुष्टि कर दी है। विस्फोटक फोन की कड़ी में नया नाम है आइफोन 8 प्लस.
iPhoneが昨日より膨らんでる。
Apple、早く回収しにきて! pic.twitter.com/sRx6orgxi6— まごころ (@Magokoro0511) September 25, 2017
खबरों के मुताबिक नए लॉन्च हुए इस फोन के चार्जिंग के वक्त फटने के दुनिया भर में दो मामले आचुके हैं. एक घटना ताइवान की है और दूसरी जापान की. ऐपल ने इन घटनाओं की पुष्टि भी की है.
ताइवान की घटना में महिला ने बताया कि वो फोन को एपल के ही चार्जर से चार्ज कर रही थी. चार्जिंग पर लगाने के दो तीन मिनट में ही फोन पीछे की तरफ से फूलने लगा और थोड़ी ही देर में दो हिस्सों में अलग हो गया. एपल ने फोन वापस ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. जापान की घटना में भी ऐसा ही हुआ है.
पिछले कुछ सालों में एक टेक्नॉलजी से जुड़ी खबरों में एक ट्रेंड दिखता है. एक महंगा स्मार्ट फोन जोर-शोर से लॉन्च होता है और कुछ दिन बाद ही उसके चार्जिंग के वक्त फटने की खबर आती है. पिछले साल लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी 7 तो इसी वजह से बाजार से वापस लेना पड़ा था.
दोनों मामलों में बैटरी की कमी निकल कर सामने आ रही है. जिसके फूल जाने से फोन फट जा रहा है. इससे पहले भी इस फोन की बैटरी को लेकर बातें उठ चुकी हैं.
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि एपल जिन नई बैटरियों का इस्तेमाल कर रहा है वो फोन की क्षमता के हिसाब से पर्याप्त नहीं है. वहीं एपल ने इससे इनकार किया था. Apple का कहना है कि आईफोन 8 प्लस में आगे और पीछे दोनों तरफ शीशे का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि वायरलेस चार्जिंग की जा सके.
– एजेंसी
The post Apple ने चार्जिंग के समय आईफोन 8 प्लस फटने की पुष्टि की appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment