![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/18//63_1508314777.jpg)
हरियाणा की फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दाहिया (20) के मर्डर केस में नए दावे किए गए हैं। बुधवार को उसकी बहन लता ने अपने पति पर हर्षिता की हत्या का आरोप लगाया है। लता की मानें तो उसकी मां की हत्या के मामले में पति आरोपी है। इसी केस में हर्षिता गवाह थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए लता को अपने साथ ले गई है। हर्षिता और लता के माता-पिता की मौत हो चुकी है। बता दें कि हमलावरों ने 4 गोलियां मारकर मंगलवार को हर्षिता की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त उसके कुछ दोस्त भी कार में साथ थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment