नई दिल्ली। JNU के हॉस्टल में अधिकारियों द्वारा अलसुबह मारे गये छापों से छात्रों में नाराजगी है और उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के शोधार्थियों, खास कर महिला शोधार्थियों की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि एक लेक्चरर के नेतृत्व में कई सुरक्षाकर्मी महिला और पुरुष विद्यार्थियों के कमरों में दाखिल हुये ।
एक अखबार की सुर्खी में कहा गया, ‘‘कई लड़कियां लड़कों के कमरों में मिलीं।’’ छात्रों ने दावा किया कि पांच अक्तूबर को जेएनयू के शिक्षक बुद्ध सिंह के नेतृत्व में 20-25 सुरक्षा कर्मी महिलाओं के कमरों समेत शोधार्थियों के कमरों में दाखिल हुये।
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व महासचिव सतरूपा चक्रवर्ती ने बताया कि विभिन्न हॉस्टलों के वार्डन सुबह पांच बजे के बाद छापे के लिये आये। आवासीय परिसर होने की वजह से जेएनयू ने हमेशा अपना चरित्र बनाकर रखा है और परस्पर विश्वास और सम्मान का माहौल बनाकर रखा है। लेकिन यह छापा इसके ठीक विपरीत है।
पांच अक्टूबर की रात को जेएनयू में अय्याशी का मामला,
लड़कों के हॉस्टल में मिलीं थीं 13 लड़कियां,
चल रही थी नशे की पार्टी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स में अय्याशी का खुलासा हुआ है। यहां शराब और शबाब का दौर अक्सर चलता है। वार्डन की छापेमारी में इस गोरखधंधे का खुलासा हो गया। लड़कों के हॉस्टल में कुल 13 लड़कियां मिलीं हैं। यह कार्रवाई पांच अक्टूबर की रात हुई थी। जब कुछ छात्रों ने बाहरी लोगों के हॉस्टल में घुसने की सूचना विवि प्रशासन को दी थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेरियार और ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में छापा मारा। तो यहां लड़कों के कमरों में लड़कियां मिलीं। वार्डन ने छात्र और छात्राओं के नाम की सूची बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्रवाई के लिए भेज दी है।
विश्वद्यालय प्राक्टोरियल बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि तीन लड़कियां और दो लड़के बाहर के हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स में दाखिला नहीं लिया है। इससे साफ पता चलता है कि विश्वविद्यालय के मनबढ़ छात्र अय्याशी के लिए हास्टल में बाहरी लड़कियां बुलाते हैं।
JNU प्रशासन संबंधित छात्रों पर अब अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है। JNU हास्टल से निष्कासन के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
-एजेंसी
The post हॉस्टल पर छापे से JNU छात्र नाराज, जेएनयू में अय्याशी के मामले ने तूल पकड़ा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment