![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/18//08_1508332890.jpg)
शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन अपने पड़ोसियों से जितने भी विवाद हैं, उन्हें बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार है। प्रेसिडेंट जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं कांग्रेस में करीब साढ़े तीन घंटे की स्पीच दी। इसमें उन्होंने चीन से जुड़े तमाम मसलों का जिक्र किया। पांच साल में होने वाली इसी कांग्रेस के जरिए ही चीन का प्रेसिडेंट चुना जाता है। जिनपिंग का अगले पांच साल के लिए फिर प्रेसिडेंट चुना जाना तय माना जा रहा है। इसका एलान अगले हफ्ते होगा। बहरहाल, जिनपिंग का पड़ोसी देशों को लेकर पार्टी कांग्रेस में दिया गया बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत और चीन के बीच हाल में डोकलाम मुद्दे पर टकराव 72 दिन चला था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment