मुंबई। विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ अपनी यूनीक थीम की वजह से पहले से ही काफी चर्चा में है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी हाउसवाइफ के आसपास घूमती है, जो रेडियो जॉकी बनना चाहती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।
ट्रेलर देखकर आपको पता चल जाएगा कि आपको पर्दे पर किस कदर हंसाने को तैयार हैं विद्या बालन। इस ट्रेलर में सुलोचना की जिंदगी से जुड़ी कुछ झलकियां हैं, जो एक हाउसवाइफ और मां हैं। सुलोचना की भूमिका में हैं विद्या बालन। बिद्या का यह किरदार ऐसा है, जो आम औरतों से हटकर है। चुस्ती-फुर्ती से भरपूर सुलोचना अपनी लाइफ में अडवेंचर चाहती है। घर-गृहस्थी के साथ सुलु रेडियो जॉकी बनना चाहती है। उन्हें इस काम के लिए रख भी लिया जाता है, जिन्हें लेट नाइट शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी दी जाती है।
इस ट्रेलर में विद्या आपका दिल जीत लेंगी। महिलाएं ट्रडिशनल चीजों से हटकर कुछ एक्साइटिंग और नया कर सकती हैं, फिल्म का यह कॉन्सेप्ट भी इसे दर्शकों के करीब ले जाने में सफल है। इसे निर्देशित किया है सुरेश त्रिवेणी ने और यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
-एजेंसी
The post आम औरतों से हटकर है ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन का किरदार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment